धूमधाम से मनाया गया चम्पावत जनपद का 25वां स्थापना दिवस, विकास कार्यों को लेकर संघर्षरत रहने का ऐलान

चम्पावत। जनपद स्थापना की 25वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान केक भी काटा गया। साथ ही गोष्ठी कर चम्पावत के विकास को लेकर चर्चा की गई। ऐलान किया गया कि जनपद के विकास को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।
जिला मुख्यालय में केक काटने के बाद चम्पावत विकास एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष बसंत तड़ागी की अध्यक्षता और पूर्व ब्लाक प्रमुख बहादुर फर्त्याल के संचालन में गुरुवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि जिले के गठन के 25 साल बाद भी विकास के कई मामले अभी अधूरे हैं। जिन्हें पूरा करने के लिए संघर्षरत रहने का एलान किया गया। वक्ताओं ने स्टेडियम निर्माण, खेतीखान-धामीसौन, चम्पावत-गौड़ी, छीड़ापानी-मंच मोटर मार्ग जल्द शुरू करने, बेस अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की घोषणा पूरी करने, सीवर लाइन और झील निर्माण, नर्सिंग कॉलेज में पदों का सर्जन, जेल की भूमि पर सांस्कृतिक भवन निर्माण, पालीटेक्निक एवं आईटीआई में नए ट्रेड खोलने, क्वैराला पेयजल योजना और जीआईसी रोड पर स्थित खुशीराम पार्क की जांच करने समेत कई मामले उठाए। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र महर, दिनेश पांडेय, नारायण तड़ागी, योगेश तिवारी, डीके पांडेय, राम सिंह मनराल, मोहन बिष्ट, रमेश पुनेठा, रजत तड़ागी, हरीश चौधरी, प्रदीप गड़कोटी, दीपक लारा, मयूख चौधरी, कमल बिष्ट, अशोक वर्मा, विनोद चौधरी आदि मौजूद रहे। बाद में समिति सदस्यों ने समिति के वयोवृद्ध सदस्य व चम्पावत जिला बनाओ आंदोलन के पुरोधा पूर्व कमांडर त्रिलोक सिंह बोहरा को उनके आवास में जाकर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें केक खिला कर जनपद स्थापना दिवस की बधाई दी।


