जनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

चम्पावत : बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के एंबुलेंस बाहर भेजे जाने पर DM हुए नाराज, CMO के लिए जारी किया कड़ा आदेश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने कार्यालय आदेश जारी करते हुए अवगत कराया कि जनपद चम्पावत अन्तर्गत संचालित 108 एम्बुलेंस के सम्बन्ध में उनके संज्ञान में आया है कि जहां-जहां 108 एम्बुलेंस की सेवा संचालित है, वहां पर एम्बुलेन्स के फिटनेस / अन्य कारणों से एम्बुलेंस को जनपद से बाहर भेज दिया जा रहा है तथा इमरजेन्सी मरीजों को एम्बुलेंस की सुविधा समय पर नहीं मिल पा रही है, जिससे कोई भी घटना घटित हो सकती है।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्पावत को निर्देश दिए हैं कि जनपद अन्तर्गत कार्यशील समस्त 108 एम्बुलेंस जो सीएचसी/पी एचसी में संचालित हैं को फिटनेस अन्य कारणों से जनपद से बाहर बिना उनकी पूर्वानुमति के जिले से बाहर न भेजा जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने सीएमओ को यह भी निर्देश दिए हैं कि जनपद मुख्यालय से बाहर भेजी जाने वाली एम्बुलेंस के सम्बन्ध में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधीन मुख्यालय में उपलब्ध एम्बुलेंस को तत्काल भेजा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि इस सम्बन्ध में भविष्य में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो इसका पूर्ण उत्तरदायित्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्पावत का होगा।

https://champawatkhabar.comchampawat-neither-108-ambulance-found-nor-staff-in-anm-center-newborn-born-in-jeep-in-ritha-sahib/