जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : डीएम ने खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से 10 विभागों के लिए स्वीकृत किए 783.944 लाख रुपये, जानें होने हैं कौन कौन से कार्य

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी/अध्यक्ष, खनिज फाउंडेशन चम्पावत नरेंद्र सिंह भंडारी ने जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि की धनराशि से जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों में कार्य किए जाने हेतु विभिन्न 10 विभागों को कुल 111 योजना अंतर्गत कुल 1366.87 लाख की(तेरह करोड़ छियासठ लाख सतासी हजार) स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष 783.944 लाख की धनराशि आवंटित कर दी गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने अवगत कराया कि स्वीकृत धनराशि में से शिक्षा विभाग को 51 योजनांतर्गत कुल 621.45 लाख के सापेक्ष 372.03 लाख की धनराशि आवंटित की है। जिसमें रा.प्रा.वि. नौलापानी में इंटरेक्टिव बोर्ड कक्षा कक्ष मरम्मत एवं चाहरदीवारी आदि कार्य हेतु स्वीकृत धनराशि 4.91 लाख के सापेक्ष 2.946 लाख की धनराशि आवंटित कर दी गई है। इसी प्रकार रा.प्रा.वि.टनकपुर में इंटरेक्टिव बोर्ड अतिरिक्त कक्षा रंगाई पुताई कार्य हेतु 14.18 के सापेक्ष 8.508 लाख, रा.प्रा.वि. उचौलीगूंठ में इंटरेक्टिव बोर्ड कक्षा कक्ष मरम्मत एवं चाहरदीवारी कार्य हेतु 9.97 के सापेक्ष 5.982, रा०प्रा०वि० रियासी में इण्टरेक्टिव बोर्ड/शैक्षणिक सामग्री शौचालय नव निर्माण कार्य हेतु 5.91 के सापेक्ष 3.546, रा०प्रा०वि० भनार में इण्टरेक्टिव बोर्ड रंगाई-पुताई/छत फर्श/ दरवाजे/खिड़की मरम्मत, शौचालय मरम्मत कार्य हेतु 8.74 के सापेक्ष 5.244, रा०उ०प्रा०वि० उचौलीगूठ में इण्टरेक्टिव बोर्ड रंगाई पुताई के साथ छत मरम्मत एवं चाहरदीवारी कार्य हेतु 8.13 के सापेक्ष 4.878, रा०प्रा०वि० सुगरखाल में इण्टरेक्टिव बोर्ड कक्षा कक्ष रंग रोगन एवं दरवाजे, खिड़की की मरम्मत एवं चाहरदीवारी निर्माण कार्य हेतु 8.43 के सापेक्ष 5.058, रा०प्रा०वि० चूलागांव में कक्षा कक्षों में छत, फर्श, खिडकी, दरवाजे मरम्मत, 2 नवीन इण्टरेक्टिव बोर्ड कक्षा कक्ष मरम्मत एवं चाहरदीवारी इत्यादि कार्य हेतु 6.90 के सापेक्ष 4.14, रा०प्रा०वि० रैगांव में इण्टरेक्टिव बोर्ड 01 नवीन शौचालय निर्माण कार्य हेतु 4.88 के सापेक्ष 2.928, रा०प्रा०वि० बकरियाज्यूला 2 शौचालय

मरम्मत/ चाहरदीवारी/ इण्टरेक्टिव बोर्ड कार्य हेतु 2.43 के सापेक्ष 1.43, रा०प्रा०वि० सिंग्दा कक्षा कक्ष रंग रोगन, कक्षा कक्ष एवं दरवाजे, खिड़की की मरम्मत का कार्य हेतु 3.50 के सापेक्ष 2.1, रा०प्रा०वि० सुतेडा में कक्षा कक्ष रंग रोगन एवं दरवाजे, खिडकी की मरम्मत, 01 नवीन शौचालय निर्माण कार्य हेतु 6.45 के सापेक्ष 3.87, रा०उ०प्रा०वि० सुतेडा में कक्षा कक्ष रंग रोगन एवं दरवाजें, खिड़की की मरम्मत कार्य हेतु 3.50 के सापेक्ष 2.1, रा०उ०प्रा०वि० पांचलीपल छत, फर्श मरम्मत/01 शौचालय निर्माण/चाहरदीवारी निर्माण/पेयजल निर्माण कार्य हेतु 6.95 के सापेक्ष 4.17, रा०प्रा०वि०फिरकोला फर्श मरम्मत/टाईलीकरण/ चाहरदीवारी निर्माण कार्य हेतु 4.00 के सापेक्ष 2.4, रा०उ०प्रा०वि० लेवाकोट में इण्टरेक्टिव बोर्ड रंगाई पुताई/06 कक्षा कक्षों की टीन शैड/03 शौचालयों की मरम्मत कार्य हेतु 10.596 के सापेक्ष 6.3576, रा०उ०मा०वि० सिंग्दा में रंगाई पुताई, 02 शौचालय मरम्मत कार्य हेतु 3.50 के सापेक्ष 2.1, रा०प्रा०वि० खायकोट मल्ला में इंटरैक्टिव बोर्ड/आन्तरिक विद्युत वायरिंग का कार्य हेतु 2.24 के सापेक्ष 1.344, रा०प्रा०वि०, खायकोट तल्ला में इंटरैक्टिव बोर्ड/रसोई निर्माण/02 शौचालयों निर्माण/भवन मरम्मत कार्य हेतु 8.87 के सापेक्ष 5.322, रा०प्रा०वि० निडिल में नवीन रसोई निर्माण/02 शौचालय निर्माण/अतिरिक्त कक्ष मरम्मत कार्य हेतु 15.37 के सापेक्ष 9.222, रा०प्रा०वि० विविल में इंटरैक्टिव बोर्ड का कार्य हेतु 2.03 के सापेक्ष 1.218, रा० उ०प्रा०वि० निडिल में छत मरम्मत, 2 शौचालय मरम्मत/रसोई मरम्मत, आंतरिक विद्युत वायरिंग कार्य हेतु 1.70 के सापेक्ष 1.02, रा0उ0प्रा०वि० सैलानीगोठ में इण्टरेक्टिव बोर्ड, शैक्षणिक सामग्री के साथ अतिरिक्त कक्षा कक्ष फर्नीचर, बाला, इत्यादि कार्य हेतु 11.80 के सापेक्ष 7.08, रा०प्रा०वि० झालाकुडी में इण्टरेक्टिव बोर्ड कक्षा कक्ष मरम्मत एवं चाहरदीवारी इत्यादि का कार्य हेतु 8.73 के सापेक्ष 5.283, रा०प्रा०वि० बौतड़ी में रंगाई पुताई, फर्श, दीवार मरम्मत चाहरदीवारी व शौचालय मरम्मत कार्य हेतु 9.28 के सापेक्ष 5.568, रा०प्रा०वि० मोस्टा बकोड़ा में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष रंग रोगन एवं दरवाजे, खिडकी मरम्मत का कार्य हेतु 4.08 के सापेक्ष 2.448, रा० उ०मा०वि० तलियाबाज में 02 शौचालय निर्माण व रंग रोगन का कार्य हेतु 5.47 के सापेक्ष 3.282, रा०प्रा०वि० दुधौरीसेरा में 50 मीटर सुरक्षा दीवार, 2 शौचालय, छत मरम्मत, फर्स रंग रोगन का कार्य हेतु 19.37 के सापेक्ष 11.622, रा०प्रा०वि० काण्डा में रंग रोगन कक्षा कक्ष एवं दरवाजे, खिडकी मरम्मत का कार्य हेतु 4.10 के सापेक्ष 2.46, रा०इ0का0 विविल में रसोई मरम्मत/ प्रयोगशाला, नवनिर्माण/25 सैट फर्नीचर इंटरैक्टिव बोर्ड कार्य हेतु 5.50 के सापेक्ष 3.3, रा०इ0का0 दियूरी में रंगाई पुताई कक्षा कक्षो में फर्स मरम्मत, छत, दरवाजे, खिडकी, फर्नीचर विद्युत वायरिंग इत्यादि का कार्य हेतु 16.86 के सापेक्ष 10.116, रा०प्रा०वि० नायकगोठ में इण्टरेक्टिव बोर्ड रंगाई पुताई के साथ अतिरिक्त कक्षा, बाला, इत्यादि का कार्य हेतु 12.34 के सापेक्ष 7.404, रा०इ0का0 चल्थी में 30 सैट फर्नीचर, रंग रोगन 05 कक्षा कक्ष एवं बराम्मदे की छत, फर्स मरम्मत, दरवाजे, खिडकी मरम्मत का कार्य हेतु 14.48 के सापेक्ष 8.688, रा०इ०का० सैलानीगोठ में इण्टरेक्टिव बोर्ड रंगाई पुताई कक्षा कक्ष मरम्मत दरवाजे, खिडकी मरम्मत कार्य हेतु 16.96 के सापेक्ष 10.176, महात्मा गाँधी मार्डन जूनियर हाईस्कूल टनकपुर में दो कक्षा कक्ष एवं एक हाल इण्टरेक्टिव बोर्ड का निर्माण हेतु 38.89 के सापेक्ष 23.334, रा०इ०का० गैडाख्याली में 3 कक्षा कक्षों की मरम्मत फर्नीचर/शैक्षणिक सामग्री एवं शौचालय का नव निर्माण हेतु 10.07 के सापेक्ष 6.042, रा०प्रा०वि० महात्मा गाधी टनकपुर में इण्टेरेक्टिव बोर्ड रंगाई पुताई फर्स में टाईल का कार्य हेतु 7.80 के सापेक्ष 4.68, रा०प्रा०वि० दियुरी में इण्टरेक्टिव बोर्ड कक्षा कक्ष मरम्मत एवं चाहरदीवारी इत्यादि का कार्य हेतु 10.13 के सापेक्ष 6.078, रा०इ० का० टनकपुर में इण्टरेक्टिव बोर्ड/रंगाई पुताई कक्षा कक्षो की मरम्मत फर्नीचर इत्यादि का कार्य हेतु 38.82 के सापेक्ष 23.292, रा०बा.इ० का० टनकपुर में इण्टरेक्टिव बोर्ड पुताई कक्षा कक्षों की मरम्मत फर्नीचर इत्यादि का कार्य हेतु 32.63 के सापेक्ष 19.578, रा०प्रा०वि०वार्ड 3 टनकपुर में इण्टरेक्टिव बोर्ड रंगाई पुताई फर्नीचर का कार्य हेतु 4.84 के सापेक्ष 2.904, रा०उ०प्रा०वि० चूलागांव में 01 कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य एवं चाहरदीवारी निर्माण कार्य हेतु 26.93 के सापेक्ष 16.158, रा०प्राoविo बेल्टा में भवन मरम्मत, रंग-रोगन /02 शौचालय मरम्मत/चाहरदीवारी निर्माण हेतु 13.12 के सापेक्ष 7.872, रा०प्रा०वि० वार्ड न0 10 टनकपुर में इण्टरेक्टिव बोर्ड पुराने भवन को ध्वस्त करते हुए दो अतिरिक्त कक्षा-कक्ष बाला, इत्यादि का कार्य हेतु 31.15 के सापेक्ष 18.69, रा0उ0प्रा0वि० दुधोरी में छत, फर्श रंग रोगन एवं विद्युतिकरण का कार्य हेतु 17.00 के सापेक्ष 10.2, रा०प्रा०वि० दुधौरी में 12 मीटर सुरक्षा दीवार, 1 शौचालय, छत मरम्मत, फर्स रंग एवं चाहरदीवारी व रोगन का कार्य हेतु 14.62 के सापेक्ष 8.772, राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय लोहाघाट में फर्नीचर हेतु 10 कंप्यूटर कुर्सी, 10 कुर्सी, 50 फर्नीचर कुर्सी टेबल, 4 अलमारी पुस्तकालय, 5 रैक सामान रखने हेतु, 5 प्रयोगशाला अलमारी हेतु 5.437 के सापेक्ष 3.2622, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय लोहाघाट में इलेक्ट्रॉनिक्स हेतु 1 फोटो स्टेट मशीन, 1 जनरेटर, 10 सोलर लाइट, 5 वाटर प्यूरीफायर, 5 वाशिंग मशीन हेतु 9.8315 के सापेक्ष 5.898, राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय लोहाघाट में 10 कम्प्यूटर हेतु 5.00 के सापेक्ष 3.00, राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय लोहाघाट में पुस्तकालय हेतु 45 किताब, 22 चटाई में प्रति कमरे हाल एवं कंप्यूटर कक्ष हेतु, 80 कमरों में छात्र छात्रावास हेतु पर्दे, छात्रावास में अनुरक्षण कार्य, कक्षा कक्ष में मरम्मत, 1000 लीटर पानी की 2 टंकी हेतु 14.184 के सापेक्ष 8.510, अध्यापकों की नियुक्ति से सम्बन्धित (आउटसोर्स से उत्तराखंड कार्मिक नियमावली अनुसार) हेतु 68.85 के सापेक्ष 41.31 लाख आवंटित कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग को 13 योजनांतर्गत रुपए 153.26 के सापेक्ष 91.959 लाख आवंटित कर दिए गए हैं। जिसमें ग्राम दियूरी, दुधौरी के निकटतम चिकित्सा ईकाई दियूरी के उपकेन्द्र में मरम्मत कार्य, नयी खिड़की, दरवाजे, फर्स, नाली निर्माण एवं रॅगाई-पुताई एवं गेट निर्माण का कार्य, उपकेन्द्र हेतु सी.एच.ओ., ए.एन.एम.हेतु 2 कुर्सी, 02 अलमारी एवं 4 रैक, मरीजों हेतु 2 रैक, बायोमेडिकल बेस्ट बॉक्स 04 नग, बी.पी.स्टूमेंट मैनवल 04 नग, वेट मशीन हेतु 6.25 के सापेक्ष 3.75 लाख, ग्राम रियॉसीबमन के निकतम चिकित्सा इकाई तुरकुली बायोमेडिकल बेस्ट बॉक्स 04 नग, बी.पी. स्टूमेंट मैनवल 04 नग, वेट मशीन हेतु 0.25 के सापेक्ष 0.15 लाख, ग्राम रौघाव के निकतम चिकित्सा इकाई रौघाफव बायोमेडिकल बेस्ट बॉक्स 04 नग, बी.पी.स्टूमेंट मैनवल 04 नग, वेट मशीन हेतु 0.25 के सापेक्ष 0.15 लाख, ग्राम सुगरखॉल के निकतम चिकित्सा इकाई मटियाल में सी.सी.मार्ग, टॉयलेट मरम्मत कार्य, पाईप लाईन का कनैक्शन (200 मी0 की दूरी) उपकेन्द्र मे पानी की फिटिंग का कार्य, उपकेन्द्र हेतु फार्मसिस्ट, ए.एन.एम.हेतु 2 कुर्सी, 02 टेबल, 02 अल्मारी एवं 4 रैक का क्रय हेतु 6.00 के सापेक्ष 3.6 लाख, बौतडी के निकतम चिकित्सा इकाई मिर्तोली में छत टपक रही है जिस हेतु छत मरम्मत, फर्स, नाली निर्माण एवं रंगाई-पुताई एवं गेट निर्माण, उपकेन्द्र हेतु सी.एच.ओ. फार्मासिस्ट, ए.एन.एम.ओ. हेतु 2 कूर्सी, 02 टेबल, 02 अल्मारी एवं 4 रैक क्रय, बायोमेडिकल बेस्ट बॉक्स 04 नग, बीवपी०स्टूमेंट मैनवल 04 नग, वेट मशीन हेतु 6.25 के सापेक्ष 3.75 लाख, ग्राम नायकखेड़ा, खेतखेड़ा, सूवाकोट, गौडाखाल के निकटतम चिकित्सा ईकाई नायकगोठ में उपकेन्द्र की छत लिकेज की मरम्मत, दिवारों में सीलन ठीक किया जाना है, चैनल गेट मरम्मत एवं फर्स मरम्मत कार्य, उपकेन्द्रो हेतु सी.एच.ओ., फार्मसिस्ट, ए०एन०एम०हेतु 2 कुर्सी, 02 टेबल, 02 अल्मारी एवं 4 रैंक, मरीजों हेतु 2 रैक का क्रय, सी.एच.ओ. एवं बी.एच.डब्लू. हेतु बायोमेडिकल बेस्ट बॉक्स 04 नग, बी.पी. स्टूमेंट मैनवल 04 नग, स्टैथोमीटर 04 नग हेतु 4.25 के सापेक्ष 2.55 लाख, ग्राम उचौलीगोठ, ब्रह्मदेव के निकटतम चिकित्सा इकाई उचौलीगोठ में ए०एन०एम० सैन्टर में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, बयोमेडिकल बेस्ट बॉक्स 04 नग, बी०पी०स्टूमेंट मैन्युअल 04 नग, स्टैथोमीटर 04 नग हेतु 5.25 के सापेक्ष 3.15 लाख, ग्राम टनकपुर के निकटतम चिकित्सा ईकाई टनकपुर में चिकित्सालय में रोगियों हेतु रेन बसेरा का निर्माण कार्य हेतु 17.08 के सापेक्ष 10.248 लाख, ग्राम चंदनी के निकटतम चिकित्सा ईकाई चंदनी में बायोमेडिकल बॉक्स 04 नग, बी.पी.स्टूमेट मैनवल 04 नग, स्टैथोमीटर 04 नग, उपकेन्द्र हेतु फार्मासिस्ट, ए.एन.एम. हेतु 2 कुर्सी, 2 टेबल, 02 अलमारी एवं 4 रैक का क्रय हेतु 1.25 के सापेक्ष 0.75 लाख, आई०सी०यू० हेतु 30 नर्सिग अधिकारी (आउटसोर्स से उत्तराखंड कार्मिक नियमावली अनुसार) हेतु 51.938 के सापेक्ष 31.1628 लाख, 36 (वार्ड बॉय, वार्ड आया, पर्यावरण मित्र) (आउटसोर्स से उत्तराखंड कार्मिक नियमावली अनुसार) हेतु 49.305 के सापेक्ष 29.583 लाख, 2 वाहन चालक (आउटसोर्स से उत्तराखंड कार्मिक नियमावली अनुसार) हेतु 3.462 के सापेक्ष 2.0772 लाख, एक्सरे टैक्नीशियन (आउटसोर्स से उत्तराखंड कार्मिक नियमावली अनुसार) हेतु 1.73 के सापेक्ष 1.038 लाख आवंटित कर दिए है।

स्वजल को 5 योजनांतर्गत रुपए 34.02 के सापेक्ष 20.412 लाख आवंटित कर दिए है। जिसमें क्रिकेट ग्राउण्ड चल्थी में सी०एस०सी का निर्माण कार्य हेतु 9.25 के सापेक्ष 5.55 लाख, कलैक्शन सेन्टर नायकगोठ के पास सी०एस०सी० का निर्माण कार्य हेतु 10.37 के सापेक्ष 6.222 लाख, ग्राम दियूरी में कूड़ादान का निर्माण कार्य हेतु 4.00 के सापेक्ष 2.4 लाख, ग्राम दुधौरी में कूड़ादान का निर्माण कार्य हेतु 2.00 के सापेक्ष 1.2 लाख, रेनफार्स प्लास्टिक पोर्टेबल टॉयलेट का निर्माण, खनन प्रभावित क्षेत्र शारदा, रीठासाहिब, घाट एवं चल्थी के लिए 8.4 के सापेक्ष 5.04 लाख आवंटित कर दिए गए है।

पशु चिकित्सा विभाग को 1 योजनांतर्गत पशु चिकित्सालय चल्थी के सुदृढीकरण का कार्य हेतु 20.00 के सापेक्ष 12.00 लाख किए गए है। उद्यान विभाग को 4 योजनांतर्गत रुपए 38.628 के सापेक्ष 23.1768 लाख आवंटित कर दिए है। जिसमे तहसील बाराकोट के ग्राम बोतड़ी, सिग्दा, बेट्टा, सुगरखाल, सुतेडा, बकरियाझाला, कामाज्यूला, रैधाव, चूलागांव. लुवाकोट में शहद उत्पादन से सम्बन्धित प्रशिक्षण कौशल विकास हेतु 13.32 के सापेक्ष 7.992 लाख, तहसील लोहाघाट के ग्राम विविल, निडिल, तल्ला खायकोट, मल्ला खायकोट में शहद उत्पादन से सम्बन्धित प्रशिक्षण कौशल विकास कार्य हेतु 13.32 के सापेक्ष 7.992 लाख, तहसील चम्पावत के ग्राम रियासी बमनगांव, मोस्टा, दियूरी, दुधौरी, डोलाकाण्डा में शहद उत्पादन से सम्बन्धित प्रशिक्षण कौशल विकास कार्य हेतु 5.328 के सापेक्ष 3.1968 लाख, तहसील पूर्णागिरी (टनकपुर) के ग्राम नौलापानी, झालाकुड़ी, नायकखेड़ा, खेतखेड़ा, सुवाघोठ, गेडाखाली, उचौलीगोठ, बरमदेव, टनकपुर एवं सैलानीगोठ शहद उत्पादन से सम्बन्धित प्रशिक्षण कौशल विकास हेतु 6.66 के सापेक्ष 3.996 लाख आवंटित कर दिए है।

उरेडा विभाग को 17 योजनांतर्गत रुपए 57.24 लाख के सापेक्ष 34.344 लाख आवंटित कर दिए गए है। जिसमें ग्राम दियूरी, वि०ख० चम्पावत। (28 सोलर लाईट) हेतु 5.04 के सापेक्ष 3.024 लाख, ग्राम रियासीबमनगॉव, वि०ख० चम्पावत (20 सोलर लाईट) हेतु 3.60 के सापेक्ष 2.16 लाख, ग्राम झालाकुडी, वि०ख०चम्पावत (15 सोलर लाईट) हेतु 2.70 के सापेक्ष 1.62 लाख, ग्राम नौलापानी, वि०ख०चम्पावत (30 सोलर लाईट) हेतु 5.40 के सापेक्ष 3.24 लाख, ग्राम सैलानीगोट, वि०ख०चम्पावत (15 सोलर लाईट) हेतु 2.70 के सापेक्ष 1.62 लाख, ग्राम सूंगरखाल वि०ख० बाराकोट (35 सोलर लाईट) हेतु 6.30 के सापेक्ष 3.78 लाख, बेट्टा व आमरूसेरा-बाराकोट (10 सोलर लाईट) हेतु 1.80 के सापेक्ष 1.08 लाख, रैधाव-बाराकोट (10 सोलर लाईट) हेतु 1.80 के सापेक्ष 1.08 लाख, बौतडी- बाराकोट (10 सोलर लाईट) हेतु 1.80 के सापेक्ष 1.08 लाख, सिंगदा-बाराकोट (10 सोलर लाईट) हेतु 1.80 के सापेक्ष 1.08 लाख, बैडाबैडवाल- बाराकोट (10 सोलर लाईट) हेतु 1.80 के सापेक्ष 1.08 लाख, कामाज्युला-बाराकोट (10 सोलर लाईट) हेतु 1.80 के सापेक्ष 1.08 लाख, विविल-लोहाघाट (25 सोलर लाईट) हेतु 4.50 के सापेक्ष 2.70 लाख, मल्ला खाईकोट-लोहाघाट (25 सोलर लाईट) हेतु 4.50 के सापेक्ष 2.70 लाख, तल्ला खाईकोट-लोहाघाट (25 सोलर लाईट) हेतु 4.50 के सापेक्ष 2.70 लाख, निडिल-लोहाघाट (25 सोलर लाईट) हेतु 4.50 के सापेक्ष 2.70 लाख, ग्राम दुधोरी में (15 सोलर लाईट) हेतु 2.70 के सापेक्ष 1.62 लाख आवंटित कर दिए गए है।

सिंचाई खंड लोहाघाट को 2 योजना अंतर्गत 23.98 के सापेक्ष 14.388 लाख आवंटित कर दिए गए हैं। जिसमें ग्राम दियूरी में बाढ़ सुरक्षा कार्य हेतु 9.96 के सापेक्ष 5.976 आवंटित कर दिए है, ग्राम पिपलिया खेड़ा ग्राम नायक गोद में दो नलकूप स्थापित किए जाने हेतु 14.02 के सापेक्ष 8.412 लाख आवंटित कर दिए गए हैं। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग को 2 योजनानंतर्गत 2.70 लाख आवंटित किए है जिसमे एक कम्प्यूटर ऑपरेटर, जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास से सम्बन्धित प्रकरण/पत्रावली, कार्यालय पत्रालेख आदि कार्यों के निस्तारण हेतु मानदेय रुपया 15 हजार प्रति माह (आउटसोर्स से उत्तराखंड कार्मिक नियमावली अनुसार) 1.35 लाख के सापेक्ष एक मुस्त 1.35 तथा एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जिसके पास वाहन चलाने का लाईसेन्स भी हो जिससे क्षेत्रीय कार्यो तथा कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कार्यो का सम्पादन किया जा सके मानदेय रुपया 15 हजार प्रति माह (आउटसोर्स से उत्तराखंड कार्मिक नियमावली अनुसार) हेतु 1.35 लाख के सापेक्ष एक मुस्त 1.35 लाख आवंटित कर दिए गए हैं।

प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग चम्पावत को 8 विभिन्न योजनांतर्गत 372. 58 लाख के सापेक्ष 186.29 लाख आवंटित किए हैं। जिसमें ग्राम पंचायत छनदा के कटार तोक से पोखरा तक सी०सी० मार्ग का निर्माण हेतु 23.94 के सापेक्ष 11.97, रैगॉव (बैडा) से सुगरखाल (लुवाकोट) मोटर मार्ग का सुधारीकरण का कार्य हेतु 88.21 के सापेक्ष 44.105, ग्राम पंचायत बिविल में मुख्य सड़क से नरसों तक पहुच मार्ग का सुधारीकरण कार्य हेतु 49.74 के सापेक्ष 24.87, राजकीय इन्टर कॉलेज चल्थी तक सडक निर्माण कार्य हेतु 80.83 के सापेक्ष 40.415, राष्ट्रीय राजमार्ग 09 से ग्राम पंचायत दयूरी के तोक तालका तक सड़क निर्माण कार्य हेतु 70.29 के सापेक्ष 35.145, कामाज्यूला भनार मोटर मार्ग में दीवारों क निर्माण कार्य हेतु 27.55 के सापेक्ष 13.775, ग्राम पंचायत निडिल में मुख्य सड़क से प्राथमिक पाठशाला, गौराखल एवं जूनियर हाईस्कूल की ओर चकरटाइल मार्ग निर्माण कार्य हेतु 24.83 के सापेक्ष 12.415, ककरालीगेट ठुलीगाड – भैरव मंदिर मोटर मार्ग – के कि०मी० 12.00 (ठूलीगाड ) में यात्रियों की सुरक्षा हेतु पार्किग के सामने बैरियर कार्य हेतु 7.19 के सापेक्ष 3.359 लाख आवंटित कर दिए हैं।

खंड विकास कार्यालय बाराकोट को विभिन्न 8 योजनांतर्गत 43.00 लाख के सापेक्ष 25.8 लाख आवंटित किए गए। जिसमें बौतडी के रामेश्वर में टीनशेड निर्माण हेतु 5.0 के सापेक्ष 3.0, लुवाकाट में सी०सी० मार्ग 500 मी० हेतु 5.0 के सापेक्ष 3.0, रोड से फिरकोला तक सी०सी० मार्ग निर्माण हेतु 5.0 के सापेक्ष 3.0, भनार में जनमिलन केन्द्र निर्माण हेतु 10.0 के सापेक्ष 6.0, बौतडी से रामेश्वर तक सी०सी० मार्ग निर्माण हेतु 5.0 के सापेक्ष 3.0, रोड से भनार सुँगरखाल तक सी०सी० मार्ग 500 मी० हेतु 5.0 के सापेक्ष 3.0, लुवाकोट में खेल मैदान निर्माण हेतु 5.0 के सापेक्ष 3.0, खेल मैदान बौतडी हेतु 3.0 के सापेक्ष 1.8 लाख आवंटित कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वीकृत धनराशि से तत्काल कार्य प्रारंभ का निर्धारण समय पर पूर्ण गुणवत्ता से कार्य किए जाएं तथा अधिकारी समय समय पर कार्यस्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएंगे।