चम्पावत : डीएम ने नरसिंह डांडा, खुनाड़ी, गूठ गरसाड़ी, गड़कोट डाबरी बूथों का स्थनीय निरीक्षण किया
चम्पावत। आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे द्वारा जनपद के विभिन्न मतदान केन्द्रों राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नरसिंहडांडा, खुनाड़ी, गूठ गरसाड़ी, गड़कोट डाबरी आदि का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही उनके द्वारा बूथ में होने वाली सभी व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। जिससे निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराया जा सके।
निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत आवश्यकताओं पेयजल, स्वच्छता, शौचालय का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप अब तक की गयी तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से निर्भीक एवं निडर होकर शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की और कहा की मतदान करना आप सब का संवैधानिक अधिकार है। जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे कम वोटिग प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों का चिन्हांकन कर वहां पर स्वीप की गतिविधियां बढ़ाई जाए तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर प्राथमिकता के साथ जोर दिया जाए। निरीक्षण के दौरान पोलिग बूथों पर पेयजल, स्वच्छता, शौचालय, विकलांग वोटरों के लिये रैंप तथा शौचालय आदि के बारे में संबंधित से पूछताछ की तथा निर्देशित करते हुए कहा कि सभी तैयारियां समय पूर्ण कर ली जायें।
जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने कहा कि दिव्यांग वोटरों की सुविधा के लिए व्हील चेयर एवं वॉलंटियर्स की व्यवस्था अभी से ही कर ली जाए। यह निर्वाचन एक महत्वपूर्ण काम है। इसलिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अपनी निर्वाचन ड्यूटी के प्रति सजग व सतर्क रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि समय रहते सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया जाए। जिससे मतदान के समय किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होती। इसके अतिरिक्त नवनीत पांडे ने लोगों से लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आगामी 19 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस विशेष दिन को याद रखते हुए मतदान अवश्य करें। इस दौरान सम्बन्धित अधिकारी, बीएलओ उपस्थित रहे।