उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

चम्पावत : खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर डीएम ने जताई नाराजगी, चेतावनी दी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला स्तरीय खाद्य संरक्षा की बैठक में जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। साथ ही एक माह के भीतर कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए। कहा कि खाद्य गुणवत्ता जांच की कार्रवाई लगातार की जाए।

शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय खाद्य संरक्षा की बैठक जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विगत 6 माह में जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा मात्र 7 खाद्य पदार्थों के ही नमूने लिए जाने पर विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने जिला अभिहीत अधिकारी तथा खाद्य निरीक्षक को चेतावनी देते हुए कहा कि एक माह के भीतर इसमें सुधार लाते हुए अधिक से अधिक खाद्य नमूने लेकर जांच हेतु भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा जैसा विषय जनता की रोजाना स्वास्थ्य से सीधा जुड़ाव रखने वाला मामला है। उन्होंने निर्देशित किया कि इसलिए जिले में खाद्य गुणवत्ता जांच की कार्रवाई लगातार की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में लगातार जिले में अनेक त्यौहार व पर्व होने हैं, जिस हेतु स्थानीय लोगों के द्वारा अधिक मात्रा में खाद्य पदार्थों को खरीदा जाता है। उपभोक्ताओं को सही व शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हों इस हेतु इन प्रतिष्ठानों में जाकर खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्रित किए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून कल में विभिन्न बीमारियों के होने की भी अधिक संभावना होती है। इस हेतु सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि जिले में सभी क्षेत्रों में जाकर टीम सैंपलिंग को बढ़ाए और कार्यों में सुधार लाएं। बैठक में ब्लाक प्रमुख रेखा देवी, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत पांडे, वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल, जिला अभिहित अधिकारी अनिल मिश्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।