जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत # बीसूका में क्रमिक प्रगति शून्य रहने पर डीएम ने चार अफसरों के खिलाफ प्रतिकूल प्रवृष्टि दर्ज करने के दिए निर्देश, समीक्षा बैठक में खासे नाराज हुए डीएम

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में आज जिला सभागार में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केंद्र सेक्टर तथा बाह्य सहायतित एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के कार्यों तथा प्रगति की विभागवार समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अधूरे कार्यों एवं अवमुक्त राशि को समय पर ना खर्च करने वाले विभागों के प्रति नाराजगी जाहिर की तथा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जल्द से जल्द अवमुक्त राशि को व्यय करना सुनिश्चित करें। बैठक में जल निगम, जलागम, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जलसंस्थान, उरेडा, चिकित्सा, कृषि विभाग, उद्यान, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, दुग्ध विकास, सहकारिता, पंचायतीराज, पर्यटन , युवा कल्याण, सेवायोजन समेत सभी विभागों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 15 दिसम्बर तक अवमुक्त राशि को योजनानुसार में व्यय करना सुनिश्चित करें।
बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत गठित टास्कफोर्स समिति के सदस्यों द्वारा किए गए सत्यापन की मासिक प्रगति की भी समीक्षा जिलाधिकारी ने की। उन्होंने पाया कि कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, मुख्य कृषि अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत की माह अगस्त तक की क्रमिक प्रगति 125 के सापेक्ष शून्य है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की तथा इसके लिए प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमओ डा.आरपी खंडूरी, डीडीओ संतोष कुमार पंत, एपीडी विम्मी जोशी, एएमए राजेश कुमार, अर्थ एवं संख्या अधिकारी एनबी बचखेती, मुख्य कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती, मुख्य शिक्षा अधिकारी आर सी पुरोहित, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर एस सामंत, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेंद्र सिंह धामी, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट समेत समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Ad