जनपद चम्पावतनवीनतमलोकसभा चुनाव 2024

चम्पावत : डीएम ने टनकपुर/बनबसा क्षेत्र के पोलिंग बूथों का जायजा लिया, एसपी ने घाट पनार चेक पोस्टों के साथ दूरस्थ के मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/टनकपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बुधवार को जनपद के विधानसभा 55- चम्पावत के बनबसा, निगाली, बनबसा कैनाल, श्यामलाताल, देवीपुरा, हेलागोठ आदि मतदेय स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं एसपी अजय गणपति ने बाराकोट विकास खंड में दूरस्थ क्षेत्र के मतदेय स्थलों का जायजा लिया।

Ad

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत आवश्यकताओं का निर्धारित मानक के अनुरूप अब तक की गयी तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पोलिग बूथों पर पेयजल, स्वच्छता, विकलांग वोटरों के लिये रैंप तथा शौचालय आदि के बारे में संबंधित से जानकारी ली तथा निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन के समय की भी व्यवस्था में कमी ना हो। इसको लेकर संबंधित अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से निर्भीक एवं निडर होकर शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की और कहा की मतदान करना आप और हम सब का संवैधानिक अधिकार है। इस मौके पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारी, बी एल ओ सहित अन्य उपस्थित रहे।

वहीं एसपी अजय गणपति ने थाना लोहाघाट क्षेत्र अन्तर्गत अंतर जनपदीय सीमा घाट / पनार FST/SST/ पुलिस टीमों तथा दूरस्थ मतदान केंद्रों का किया गया औचक निरीक्षण कर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए अवैध गतिविधियों की रोकथाम करने को लेकर निर्देशित किया। एसपी ने अंतर जनपदीय घाट बैरियर में नियुक्ति FST/ SST/पुलिस टीमों तथा आवागमन करने वालों वाहनों/ लोगों की चेकिंग की गई। साथ ही बाराकोट तथा घाट-पनार क्षेत्र में पडने वाले दूरस्थ मतदान केंद्रों राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाराकोट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बोतड़ी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज काकड़ का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी FST/SST/पुलिस टीमों को नियमित रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध कैस, चुनाव सामग्री व अन्य प्रकार की निरोधात्मक सामग्री की तस्करी करने वाले व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा किसी भी प्रकार भी अवैध सामग्री बरामद होने पर संबंधित के विरुद्ध नियम अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। मतदान केन्द्रों में समुचित सुरक्षा व्यवस्था किए जाने, मतदान कर्मियों तथा सुरक्षा कर्मियों के रहने व शौचालय आदि की उचित व्यवस्था किए जाने तथा अन्य प्रकार की छोटी-मोटी समस्याओं को पूर्ण रूप से सुलझाने हेतु निर्देशित किया गया।

Ad