चंपावतनवीनतम

चम्पावत : डीएम ने किया आरसेटी के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने शनिवार को जनपद मुख्यालय में आरएफसी गोदाम के समीप 220 लाख रुपए की लागत से बन रहे भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान चम्पावत (आरसेटी) के भवन का निरीक्षण किया।

दुखद हादसा : सात वर्षीय बेटे के साथ पति से मिलने जा रहीं आर्मी ऑफिसर चित्रा पांडेय की सड़क हादसे में हुई मौत https://champawatkhabar.comtragic-accident-army-officer-chitra-pandey-who-was-going-to-meet-her-husband-with-her-seven-year-old-son-died-in-a-road-accident/

जिलाधिकारी ने भवन में बन रहे कार्यालय कक्ष, कक्षा कक्ष, सभागार सहित शौचालयों, डोरमेट्री आदि का निरीक्षण करते हुए किए जा रहे कार्यों पर प्रशन्नता व्यक्त की और कहा कि इस भवन का उपयोग अनेक प्रकार से प्रशासनिक कार्यों व अन्य मौकों पर भी किया जा सकता है। उन्होंने निर्माण कार्य कर रही संस्था से कहा कि प्रयास किया जाय कि शीघ्र ही भवन का कार्य पूर्ण हो और आरसेटी, संस्थान इसमें स्थानांतरित हो। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर 2 कक्ष, 1 डोरमेट्री, किचन, शौचालय का निर्माण अतिशीघ्र करने के प्रयास किए जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर नव नियुक्त राजस्व उपनिरीक्षकों का प्रशिक्षण इसी संस्थान में दिया जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, तहसीलदार ज्योति धपवाल, राजस्व उपनिरीक्षक ऋषभ कुमार आदि मौजूद रहे।

https://champawatkhabar.comtragic-accident-army-officer-chitra-pandey-who-was-going-to-meet-her-husband-with-her-seven-year-old-son-died-in-a-road-accident/