जनपद चम्पावतमौसम

चम्पावत : खराब मौसम के पूर्वानुमान को लेकर डीएम ने अधिकारियों को दिए हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। निदेशक भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा शनिवार को पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 18 जून को उत्तराखंड में भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। ऐसे में संभावित आपातकालीन स्थिति आपदा की संभावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी नरेद्र सिंह भण्डारी ने सभी सम्बंधित विभागों को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाए रखते हुए सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाए। किसी भी आपदा/ दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्रवाई करते हुए सूचनाओं को तत्काल आदान प्रदान किया जाए।
उन्होंने कहा आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई एडीबी, बीआरओ, सीपीडब्ल्यूडी आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कहा है कि समस्त राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में बने रहेंगे। समस्त चौकी/ थाने भी आपदा संबंधी उपकरणों एवं वायरस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी/ कर्मचारी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं रहने चाहिए। साथ ही लोगों के फंसे होने की स्थिति में खाद्य सामग्री और मेडिकल की व्यवस्था आवश्यक रूप से की जाए।