चम्पावत : डीएम ने राजमार्ग पर लंबे समय तक फंसने पर यात्रियों के लिए चाय-पानी का बंदोबस्त करने के दिए निर्देश
चम्पावत। जनपद में लगातार हो रही वर्षा व मौसम विभाग द्वारा जारी अत्यंत भारी वर्षा के रेड अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा लगातार तहसील स्तर से से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस बल व क्षेत्र में तैनात सभी कार्मिकों को पूर्ण सतर्कता बरतते हुए अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग लम्बे समय तक बाधित होने पर तत्काल फंसे यात्रियों के लिए चाय, पेयजल, चिप्स व बिस्किट आदि की समुचित व्यवस्था करने के लिए संबंधित उप जिलाधिकारी व तहसीलदारों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना होने पर रिस्पांस टाइम कम रखते हुए त्वरित कार्यवाही करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जन सामान्य से भी अनावश्यक आगमन से बचने की अपील की है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिला अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने जिला आपदा परिचालन केंद्र चम्पावत का निरीक्षण किया व आवश्यक जानकारी लेते हुए आपदा परिचालन केंद्र में घटित घटना से संबंधित जानकारी प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारी को भी अवगत कराते हुए आवश्यक निर्देश दिए। तहसील स्तर पर भी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों, खण्ड विकास अधिकारियों के द्वारा भी अपने क्षेत्र में वर्षा से हो रहे नुकसान व घटनाओं से संबंधित जानकारी ली जा रही है।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों आदि को भी निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर अलर्ट रहें तथा किसी भी प्रकार की प्राकृतिक घटना घटित होने पर तत्काल आपदा कंट्रोल रूम को सूचित करते हुए राहत एवं बचाव आदि के कार्य करें।