चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : डीएम ने की पार्किंग व्यवस्थाओं की समीक्षा, दिए न्यूनतम शुल्क, गुणवत्ता और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद में लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने और बेहतर पार्किंग व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्राधिकरण की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

Ad

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पार्किंग केवल राजस्व प्राप्ति का ही माध्यम नहीं है, बल्कि नागरिकों को सुरक्षित, सुलभ और सुव्यवस्थित पार्किंग सुविधा देने का माध्यम भी है, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन पार्किंग स्थलों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है या निकट भविष्य में प्रस्तावित है, उनमें पार्किंग शुल्क को न्यूनतम रखने की प्राथमिकता दी जाए, ताकि आम नागरिक को राहत मिल सके। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी पार्किंग स्थलों पर प्रत्येक फ्लोर पर समुचित लाइटिंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए तथा जो कार्य प्रगति पर हैं, उन्हें गुणवत्ता के साथ प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जाए।

बैठक में आवासीय एवं व्यावसायिक मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया में तेजी लाने, अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी करने और आवश्यकतानुसार ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार, अपर जिला अधिकारी जयवर्धन शर्मा, उप जिलाधिकारी चम्पावत अनुराग आर्य, उप जिलाधिकारी लोहाघाट नितेश डागर, उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी ( वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से) सहित जिला विकास प्राधिकरण, पीडब्ल्यूडी आदि विभाग के अधिकारी उपस्तिथ रहे।

Ad Ad Ad