जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत # डीएम ने भारतोली का दौरा किया, मलवा हटाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश, फोटो व वीडियो देखें

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। डीएम विनीत तोमर ने शुक्रवार को बाराकोट के भारतोली का दौरा किया। मामले हो कि पिछले कई दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 09 (टनकपुर पिथौरागढ) पर भारतोली के समीप लगातार मलवा आने से यातायात प्रभावित है। शुक्रवार को डीएम स्थिति का जायजा लेने गए। वहां पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की मलवा हटाने की प्रक्रिया में तेजी से काम किया जाए। गुना संतोला निवासी ग्रामीण लक्ष्मी दत्त ने आपबीती सुनाते हुए जिलाधिकारी को बताया कि मलवा आने से उनके ऊपर जान माल का खतरा मंडरा रहा है। जिलाधिकारी उन्हें स्थिति समान्य होने तक अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट हो जाने कहा। बताया कि रहने का किराया प्रशासन की तरफ से दे दिया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता एलडी मथेला ने बताया कि मलवे को हटाने में चार पोकलैंड कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि शाम तक रोड खुलने की पूरी संभावना है। इस मौके पर अपर डीएम त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, तहसीलदार विजय गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

Ad