उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतमराजनीति

उत्तराखंड निकाय चुनाव, बागियों पर बीजेपी की कार्रवाई शुरू, 139 नेताओं को किया पार्टी से बाहर

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड निकाय चुनाव में बीजेपी ने बागियों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। बीजेपी ने सात जिलों से 139 बागी नेताओं का निष्कासन किया है। पार्टी से निष्कासित हुए कई नेताओं ने अपनी पीड़ा मीडिया के सामने रखते हुए बीजेपी पर तंज भी कसा। कुछ बागियों ने तो बीजेपी को कांग्रेस युक्त पार्टी बता दिया।

Ad

उत्तराखंड निकाय चुनाव में अपनी की पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे बागी नेताओं को बीजेपी ने बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है। बीजेपी ने सभी बागी नेताओं को आठ जनवरी तक का मौका दिया था और लास्ट अल्टीमेटम देते हुए बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कहीं थी। बावजूद इसके कई नेताओं ने बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन नहीं दिया, जिसके बाद बीजेपी ने जिलों से बागी नेताओं की लिस्ट मंगानी शुरू की। इसी तरह सात जिलों से कुल 139 बागी नेताओं को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित किया।

गढ़वाल मंडल में सबसे ज्यादा बागी:—
शनिवार को गढ़वाल मंडल के 100 नेताओं पर कार्रवाई की गई। गढ़वाल मंडल में सबसे ज्यादा बागी नेता देहरादून महानगर से सामने आए हैं। देहरादून महानगर में बीजेपी ने 73 नेताओं को बाहर का रास्त दिखाया है। प्रदेश बीजेपी ने सभी जिला अध्यक्षों को बागी प्रत्याशियों के निष्कासन के लिए अधिकृत किया है।

उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के अनुसार गढ़वाल और कुमाऊं मंडल दोनों मिलाकर तकरीबन 139 के करीब ऐसी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी को निष्कासित किया गया है, जो कि निकाय चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

सात जिलों में की गई कार्रवाई :—
उत्तरकाशी में 4 बागियों को निष्कासित किया गया।
चमोली में 12 बागियों को निष्कासित किया गया।
रुद्रप्रयाग में 2 बागियों को निष्कासित किया गया।
देहरादून महानगर में 73 बागियों को निष्कासित किया गया।
ऋषिकेश में 23 बागियों को निष्कासित किया गया।
पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में 17 बागियों को निष्कासित किया गया।
पिथौरागढ़ में 8 बागियों को निष्कासित किया गया।
इन जिनों के अलावा अभी देहरादून ग्रामीण, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, रुड़की, कोटद्वार, चम्पावत, नैनीताल, काशीपुर और उधम सिंह नगर जिलों से निष्कासन सूची आना बाकी है। जैसे ही ये सूची बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में मिलेगी, पार्टी उसे भी जारी कर देगी।

इन जिलों में नहीं कोई बागी:— बागेश्वर, अल्मोड़ा और रानीखेत ऐसे शहर है, जहां पर बीजेपी को कोई बागी नहीं हैं। यानी यहां जो बागी मैदान में उतरे भी थे, उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को अपनी समर्थन दे दिया। इसीलिए यहां जिलों में किसी भी तरह की कोई निष्कासन की कार्रवाई नहीं चल रही है।