जनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

चम्पावत : मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांध काम कर रहे चिकित्सक

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। प्रांतीय चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर लंबित मांगों को लेकर जिला अस्पताल के चिकित्सक बुधवार से काली पट्टी बांध कर विरोध जताते हुए कार्य कर रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि उनकी मांगों पर शासन और विभागीय स्तर पर सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 15 दिन के भीतर मांगों का समाधान करने का भरोसा दिया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई और वार्ता नहीं हुई है। इससे संघ ने 18 सितंबर से सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। 22 सितंबर तक मांगें पूरी नहीं होने पर 23 सितंबर से चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे।