जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत # नशे में धुत बाबू ने कलक्ट्रेट में लहराया बड़ियाठ, मची दहशत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पंचायती राज कार्यालय में तैनात नशे में धुत एक बाबू ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में बड़ियाठ (लंबे हत्थे वाला धारदार हथियार) लहराकर सबको दहशत में डाल दिया। कर्मचारी व अधिकारी इतने दहशत में दिखे कि वह अपने-अपने कार्यालयों में दुबक गए। हालांकि कुछ देर बाद बाबू के घर जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। मामले को लेकर सीडीओ ने डीपीआरओ की फटकार लगाते हुए कर्मचारी को सस्पेंड करने के आदेश दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाबू का पुलिस एक्ट में चालान किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीपीआरओ कार्यालय में तैनात एक कनिष्ठ सहायक गुरुवार सुबह नशे में धुत होकर कार्यालय पहुंचा। कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने के बाद इधर उधर भटकने के बाद वह बाहर गया। बाहर आने के बाद सरस मार्केट में स्वयं सहायता समूह की एक दुकान से बड़ियाठ उठाकर वह कलक्ट्रेट में इधर उधर घूमने लगा। कभी विकास भवन कार्यालय के बाहर तो कभी दुकानों में। यही नहीं वह कई तरह के अपशब्द बोलने लगे और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसे देख कर्मचारियों, अधिकारियों व दुकानदारों में दहशत फैल गई। सूचना पर कुछ देर बाद ही पुलिस भी कलक्ट्रेट पहुंच गई और बाबू को ढूंढने लगी, लेकिन तब तक बाबू धारदार हथियार को उसी दुकान में रखकर अपनी स्कूटी से घर को निकल गया। इधर, सीडीाओ आरएस रावत ने डीपीआरओ सुरेश बैनी की फोन पर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि बाबू पूर्व में भी नशे में धुत होकर हंगामा काट चुका है। उन्होंने बाबू को तत्काल सस्पेंड कर पुलिस में तहरीर देने के आदेश दिए। बताया जा रहा है कि बाद में पुलिस ने बाबू को कब्जे में ले लिया और मेडिकल कराने के बाद उसका पुलिस एक्ट में चालान किया गया।