चम्पावत : गूंगी अविवाहित महिला की संदिग्ध हालात में मौत हुई, पुलिस ने शव का पीएम कराया, दुष्कर्म की जताई जा रही आशंका
चम्पावत। चम्पावत क्षेत्र में एक गूंगी अविवाहित महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। तबियत खराब होने पर 35 वर्षीय इस महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पंचनाम भरने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। महिला के साथ दुष्कर्म होने की आशंका भी जताई जा रही है।
चम्पावत कोतवाली क्षेत्र की एक गूंगी अविवाहित महिला को तबीयत खराब होने पर परिजनों ने 19 नवंबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। महिला की मनोदशा ठीक नहीं थी और नवजात के मिस करेज होने की बात सामने आ रही है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. प्रदीप सिंह बिष्ट का कहना है कि महिला का रक्तचाप ज्यादा था और हालत भी अर्द्धचेतना की थी। अस्पताल की ओर से अधिकतम बेहतर इलाज देने का प्रयास किया गया, लेकिन 21 नवंबर को महिला की मौत हो गई। कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने बताया है कि अस्पताल की ओर से दी गई सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरा। 22 नवंबर को डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। वहीं इस ममले में चौकाने वाली बात यह है कि महिला के साथ दुष्कर्म होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस इस मामले में अभी किसी तरह की टिप्पणी से इनकार किया है। मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पाएगी।