चम्पावत : डंपर बिजली के खंभे से टकरा कर पलटा, बिजली हुई गुल, बड़ा हादसा टला

चम्पावत। गुरुवार 15 अक्टूबर की शाम करीब चार बजे चम्पावत से रेत लेकर मंच की ओर जा रहा डंपर मंच के भमार में अचानक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराकर सड़क में पलट गया। टक्कर से विद्युत पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस कारण खोकिया और बीएसएनएल टावर की विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई है। दुर्घटना में चालक को हल्की चोटें आई हैं।
सूचना पर विद्युत विभाग के लाइनमैन लक्ष्मण सिंह बिष्ट और संजय सिंह मौके पर पहुंचे और विद्युत लाइन का जायजा लिया। लाइनमैन लक्ष्मण सिंह ने बताया है कि दुर्घटना में विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस कारण लाइन के जंपर हटाने पड़े। इस वजह से आज ग्राम सभा खोकिया तथा बीएसएनएल के टावर की विद्युत व्यवस्था बाधित रहेगी। अन्य जगहों के विद्युत व्यवस्था सुचारू है। कल डंपर के हटने के बाद ही विद्युत पोल को ठीक करने का कार्य किया जाएगा। इसके बाद विद्युत व्यवस्था सुचारू की जाएगी। लोगों के मुताबिक अगर विद्युत पोल से टकराकर डंपर नहीं पलटता तो सड़क के नीचे बने भवन में जा गिरता और एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। फिलहाल विद्युत पोल के क्षतिग्रस्त होने से खोकिया के ग्रामीणों को अंधेरे में रात काटनी पड़ेगी और एक बड़ा सड़क हादसा होने से बाल बाल बच गया।
