चम्पावत: छह दिन से लापता हैं बुजुर्ग, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी
चम्पावत। सिफ्टी क्षेत्र के थलीसीम निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग अमर राम पुत्र संतोष राम बीते 24 सितंबर को अचानक लापता हो गए थे। काफी खोज बीन करने के बाद भी उनका कुछ सुराग नहीं लग पाया है। अब परिजनों ने कोतवाली चम्पावत में गुमशुदगी दर्ज कराई है। सिफ्टी क्षेत्र के पीएलबी गोविंद सिंह महर ने बताया है कि 24 सितंबर की सुबह अमर राम को चम्पावत की ओर आते देखा गया था। तब से उनका कुछ पता नहीं है। कोतवाल चम्पावत प्रताप सिंह नेगी ने बताया है कि गुमशुदा बुजुर्ग की तलाश शुरू कर दी गई है। बुजुर्ग का पता चलने पर परिजनों को सूचित किया जाएगा। वहीं बुजुर्ग के लापता होने से परिजन काफी परेशान हैं। परिजनों नेेे जनता से बुजुर्ग का कुछ सुराग मिलने पर चम्पावत पुलिस को सूचना देने की अपील की है।