उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : उद्यमी व समाजसेवी नरेंद्र लडवाल ने बाराही मंदिर देवीधुरा के लिए दिए 51 लाख रुपये

ख़बर शेयर करें -
चम्पावत में उद्यमी व समाजसेवी नरेंद्र लडवाल व उनकी पत्नी सुनीता लडवाल मां बाराही मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को 51 लाख रुपये का चेक भेंट करते हुए।

चम्पावत। क्षेत्र के प्रसिद्ध उद्यमी व समाजसेवी नरेंद्र लडवाल ने मां बाराही मंदिर देवीधुरा के निर्माण कार्य में सहयोग के लिए बड़ी धनराशि प्रदान की है। शुक्रवार को जिला पंचायत के समीप स्थित इंडस स्कूल में लडवाल फाउंडेशन की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मां बाराही मंदिर देवीधुरा के निर्माण में सहयोग के लिए श्री बाराही शक्ति पीठ ट्रस्ट के नाम 51 लाख रुपये का चेक मां बाराही मंदिर कमेटी के लोगों को सौंपा। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता लडवाल भी मौजूद रहीं। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने सहयोग के लिए नरेंद्र लडवाल का आभार जताया। गौरतलब हो कि उद्यमी नरेंद्र लडवाल समाजसेवा के कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं। इससे पहले भी वे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ ही गरीब व बीमार लोगों की मदद को हाथ बढ़ाते रहे हैं। इस मौके पर देवीधुरा मंदिर कमेटी के संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, महामंत्री हयात सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष विशन सिंह चम्याल, पूर्व प्रधान दान सिंह राणा, प्रधान तारा सिंह चम्याल, सुदीप चम्पावत, मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा नेता सतीश पांडेय आदि मौजूद रहे।

मालूम हो कि हाल ही में उद्यमी नरेंद्र लडवाल ने हाल ही में प्रसिद्ध ब्यानधुरा मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 गुणा 190 फुट का टिन शेड स्थापित किया है।