उत्तराखण्डचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : आलवैदर रोड बनने के बाद भी यात्रियों को उठानी पड़ रही खासी परेशानी, संतोला के बाद आए मलवे के हटाने में एनएच को छूट रहे हैं पसीने

Ad
ख़बर शेयर करें -

बाराकोट/चम्पावत। पिथौरागढ़ रोड पर बाराकोट के संतोला के पास पिछले तीन दिन से लगातावर मलवा आ रहा है। जिसके चलते यातायात प्रभावित हो रहा है और यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मलवा आने के चलते चम्पावत-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार जाम लग रहा है। दर्जनों वाहन फंस रहे हैं और प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयास नाकाफी नजर आ रहे हैं। कल रात को भी एनएच पर आए मलवे में कैंटर फंस गया और एनएच को उसे निकालने में पसीने छूट रहे हैं। अब एनएच की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र वाले जिले में आलवैदर रोड का इस तरह का हाल होने पर लोग शासन प्रशासन के खासे नाराज हैं।

Ad

आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक 5 सितंबर की रात करीब 9 बजे सामग्री से भरा एक कैंटर टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाराकोट संतोला के पास फंस गया। जिस जगह पर कैंटर फंसा है, वहां पर सड़क संकरी भी है और रोड की हालत भी खस्ता है। कैंटर को बीच रोड से हटाने के लिए बीती रात पॉकलैंड से प्रयास किया गया, लेकिन कैंटर नहीं निकल सका। कैंटर को सड़क से निकालने के लिए पिथौरागढ़ से हायड्रा मंगार्ने का प्रयास नाकाम होने के बाद अब कैंटर में रखी सामग्री को निकाला जा रहा है। इसके बाद कैंटर को टोजर से खींचा जाएगा। इस कवायद के बाद अगले एक घंटे में सड़क के खुलने की संभावना जताई जा रही है। अलबत्ता अभी कैंटर के नहीं निकल पाने से सड़क नहीं खुल सकी है। एनएच पर संतोला में मलवा आने से 3 सितंबर से अब तक 3 बार में कुल 47 घंटे सड़क बंद रही।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड