चम्पावत : किसानों ने बीमा कंपनी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, एसपी से मिल की कार्रवाई करने की मांग
चम्पावत। साधन सहकारी समिति धूरा क्षेत्र के किसानों को अदरक की फसल बर्बाद होने पर भी बीमा राशि नहीं मिल सकी है। इसे लेकर किसानों ने 22 जुलाई को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ज्ञापन दिया। बाद में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से भी मिला। बीमा कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए किसान कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बहुउद्देश्यीय साधन सहकारी समिति के निवर्तमान अध्यक्ष महेश चंद्र चौड़ाकोटी का कहना है कि क्षेत्र के काश्तकारों ने वर्ष 2023 में अदरक की फसल बोई थी। साथ ही फसल को नुकसान से बचाने के लिए प्रधानमंत्री मौसम आधारित बीमा कराया। बीमा की प्रीमियम राशि भी किसानों ने जमा कराई थी। सूखे से फसल चौपट होने पर किसानों ने बीमा के लिए आवेदन किया। कई वार ना-नुकूर के बाद बीमा कंपनी ने 370 किसानों को बीमा की रकम दी, लेकिन 137 किसानों को बीमा नहीं दिया गया। किसानों का आरोप है कि बीमा कंपनी नुकसान की भरपाई करने को टालती जा रही है।
सोमवार को किसानों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ज्ञापन दे बीमा दिलवाने के लिए हस्तक्षेप का आग्रह किया। वहीं किसानों ने बीमा कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस की शरण ली है। पुलिस अधीक्षक ने किसानों से बात की और उन्हें इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया। एसपी अजय गणपति ने बताया कि वीमा कंपनी और किसानों के खाते वाले बैंक से कुछ स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।