चम्पावत : किसानों ने जनपद को सूखाग्रस्त किए जाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
लोहाघाट। भारतीय किसान यूनियन की एक महत्वपूर्ण बैठक संगठन के जिला अध्यक्ष मदन मोहन पुजारी की अध्यक्षता एवं संगठन के प्रदेश सचिव मोहन बगौली के संचालन में लोहाघाट के रामलीला मैदान में आयोजित हुई। जिसमें चम्पावत जिले के चारों विकासखंडों के सभी पदाधिकारीयों एवं भारी संख्या में जिलेभर के किसानों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में वक्ताओं ने जनपद चम्पावत को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को मुआवजा देने, किसानों के सारे ऋण माफ करने, किसानों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देने, किसानों के लिए एक अलग से कोई नया कानून बनाने, जंगली जानवरों से निजात दिलाने, तारबाड़ दिलवाने सहित कई अन्य मांगों को उठाया।
बैठक के बाद किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने के साथ ही किसानों को आर्थिक सहायता शीघ्र दिए जाने के साथ ही अन्य मांगों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बैठक में जिला संयोजक राजेश पुनेठा, संरक्षक केशव चौबे, रमेश राय, गोविंद चौबे, शंकर बगौली, गणेश कापड़ी, महेश मेहता, शंकर फर्त्याल, सोबन फर्त्याल, भुवन उपाध्याय, राम लाल, पूरन सेठी, गणेश चौबे, नवीन खर्कवाल, पवन पांडेय, सोबन बिष्ट, हरीश भट्ट, हरीश तिवारी, जगदीश जोशी, खीम राम, प्रकाश सिंह, गोविंद पुनेठा सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।