चम्पावत : वरिष्ठ फार्मासिस्ट रोशन लाल विश्वकर्मा को पितृ शोक
चम्पावत। डिप्लोमा फार्मासिस्ट संगठन के जिला मंत्री रोशन लाल विश्वकर्मा के पिता नारायण राम (78) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। मंगलवार, 6 जनवरी 2026 की सुबह उन्होंने अपने आवास आदर्श कॉलोनी, मीना बाजार लोहाघाट में अंतिम सांस ली। स्व. नारायण राम पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सीएमओ डॉ. देवेश चौहान, एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडे, फार्मासिस्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष विष्णु गिरी गोस्वामी, मुकुल राय, तान सिंह, मनोज पुनेठा, भूपेश जोशी, हरीश रावत, कमल जोशी, गिरीश सिंह बिष्ट सहित स्वास्थ्य विभाग के अनेक कर्मियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।

