चम्पावत : महिला क्रिकेटर श्वेता सहरावत ने युवा मतदाताओं से की मतदान करने की अपील
चम्पावत। भारतीय महिला क्रिकेटर श्वेता सहरावत ने चम्पावत में मतदाताओं से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की। इस मौके पर जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने महिला क्रिकेटर को स्मृति चिह्न एवं स्थानीय उत्पाद भेंट कर सम्मानित किया।
शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित युवा मतदाता सम्मेलन में भारतीय महिला क्रिकेटर श्वेता सहरावत ने चम्पावत जनपद के युवा खिलाड़ियों को निजी अनुभवों से अवगत कराते हुए अनुशासन एवं फिजिकल फिटनेस पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। क्रिकेटर सहरावत द्वारा स्थानीय खिलाड़ियों को खेल के साथ साथ पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया। इसी क्रम में युवा मतदाता सम्मेलन के परिप्रेक्ष्य में उनके द्वारा चम्पावत जनपद के समस्त मतदाताओं से विशेष अपील करते हुए आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 में समस्त मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की गई, ताकि जिला निर्वाचन अधिकारी की शत प्रतिशत मतदान की संकल्पना मूर्त रूप ले सके। स्वागत व सम्मान के लिए क्रिकेटर सहरावत द्वारा जिलाधिकारी एवं समस्त चम्पावत वासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह , पुलिस क्षेत्रधिकारी वंदना वर्मा, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी, जिला क्रीडा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, जीवन कालौनी सहित अन्य मौजूद रहे।
इससे पहले चम्पावत पहुंचने पर भारतीय महिला क्रिकेटर श्वेता सहरावत का क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चम्पावत के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।