चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमहादसा

चम्पावत : नौमाना गांव गौशाला में लगी आग, जिंदा जला बछड़ा

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। विकासखंड बाराकोट के नौमाना गांव में गौशाला में आग लगने से एक बछड़ा जिंदा जल गया। आग की चपेट में आने से गाय झुलस गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शनिवार को पूर्व ग्राम प्रधान संजय जोशी ने बताया कि हरिनंदन जोशी पुत्र रतन मणि निवासी नौमना की गोशाला में एकाएक आग लग गई। आग में बझड़ा जिंदा जल गया, जब कि एक गाय झुलस गई। जानवरों को बचाने में स्वामी भी आग की चपेट में आ गया। लोगों ने बताया कि परिजन दिन में खा कर सो रहे थे। तभी बच्चों ने गौशाला से धुंवा उठते देखा तो हल्ला मचाया। हल्ला सुनकर पुस्तकालय में पढ़ाई कर रहे ललित, सूरज और प्रकाश जोशी, गोविंदी देवी व पड़ोसी गांव तड़ीगांव के लोगो ने काफी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया। जोशी ने बताया कि गौशाला में लगी आग से घास के तीन लुट्टे भी जलकर राख हो गए। जब कि मकान बच गया है। आग लगने की सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है।