चम्पावत : जीजीआईसी चम्पावत व बनबसा में बनेगा पार्क, विभिन्न कार्यों के लिए 2.69 करोड़ स्वीकृत
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जनपद चम्पावत के सर्वांगीण विकास को गति देने के उद्देश्य से तीन महत्वपूर्ण घोषणाओं के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इन स्वीकृतियों से जनपद में आधारभूत संरचना, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण तथा डेयरी एवं ग्रामीण आजीविका के क्षेत्रों को सुदृढ़ किया जाएगा।
स्वीकृत धनराशि में से देवीधुरा मुख्य मार्ग से महाविद्यालय को जाने वाली सड़क के लगभग 500 मीटर लंबे हिस्से में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाए जाने का कार्य किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों, स्थानीय नागरिकों की आवाजाही को सुरक्षित और सुगम बनाया जा सकेगा। इस कार्य के लिए कुल ₹56.30 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में ₹33.78 लाख जारी कर दिए गए हैं।
छात्राओं के लिए बेहतर, सुरक्षित एवं स्वास्थ्यवर्धक वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनबसा व चम्पावत के परिसर में पार्क का निर्माण किया जाएगा। यह पार्क छात्राओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा देगा।
इस कार्य हेतु ₹37.99 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जनपद चम्पावत के पांच चिन्हित स्थलों पर डेयरी विकास विभाग के अंतर्गत ग्रोथ सेंटरों की स्थापना की जाएगी। इन ग्रोथ सेंटरों के माध्यम से दुग्ध उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपणन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय पशुपालकों, कृषकों एवं स्वयं सहायता समूहों की आय में वृद्धि सुनिश्चित होगी। इस महत्वपूर्ण योजना के लिए कुल ₹1.75 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इन तीनों विकास योजनाओं के माध्यम से जनपद चम्पावत में सड़क एवं आधारभूत ढांचे का सुदृढ़ीकरण, शैक्षिक संस्थानों का विकास, पर्यावरण संवर्धन तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यह पहल जनपद के समग्र एवं संतुलित विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

