क्राइमजनपद चम्पावत

चम्पावत: युवती से दुष्कर्म, पड़ोसी युवक पर केस दर्ज

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पाटी ब्लॉक के एक गांव में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता मानसिक रूप से कमजोर है। आरोप पड़ोस के युवक पर लगा है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पेट में दर्द होने पर परिजन युवती को टनकपुर अस्पताल ले गए, जहां उसके गर्भवती होने का पता चला। डॉक्टरों ने बताया कि वह पांच महीने की गर्भवती है। रीठा साहिब के थानाध्यक्ष पीएस नेगी ने बताया है कि पिता की तहरीर पर रविवार को आरोपी के खिलाफ धारा 376 का मामला दर्ज किया गया है। मामले का जांच अधिकारी एसआई राधिका भंडारी को बनाया गया है।

Ad