चम्पावत : स्कूल के लिए निकली छात्रा को अगवा कर छेड़खानी की, पुलिस आज करेगी घटना का खुलासा
लोहाघाट/चम्पावत। घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिग छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण और छेड़खानी का गंभीर मामला सामने आया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद लोगों और व्यापारियों में गुस्सा है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो, बीएनएस की धारा 123 और 74 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आज मामले का खुलासा किया जाएगा।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि बुधवार को उनकी नाबालिग बेटी सुबह स्कूल के लिए निकली थी। आरोप है कि इसी बीच रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर उसका अपहरण कर लिया और नाबालिग को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ छेड़खानी की। छात्रा के स्कूल नहीं पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन ने जब परिजनों से संपर्क किया तो वे सकते में आ गए। इसी दौरान नाबालिग छात्रा बदहवास हालत में घर पहुंच गई।
परिजनों की पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ। नाबालिग की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी तीन से चार के करीब हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया था कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, बीएनएस की धारा 123 और 74 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना को अंजाम देने वालों की तलाश की जा रही है। वहीं उप जिला अस्पताल की चिकित्साधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल ने बताया था कि पीड़िता छात्रा ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाने की बात कही है। बताया कि छात्रा को जो नशे का पदार्थ सुंघाया है। उसका सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच की रिपोर्ट आने के बाद मामले का सही पता पता चल पाएगा।
वहीं पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया है कि सीओ वंदना वर्मा ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़िता के बयानों तथा मेडिकल परीक्षण के आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जिसमें एक पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, दूसरी टीम द्वारा कर मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस किया जा हा है। तृतीय टीम द्वारा गवाहों के बयान अंकित कराए जा रहे हैं। घटना के शीघ्र अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों के साथ-साथ एसओजी टीम को भी नियुक्त किया गया है । पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि घटना का अनावरण आज एक बजे किया जाएगा।