जनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के जन्मदिन पर चम्पावत को मिला बड़ा तोहफा, महाविद्यालय में 12 नए विषयों की मिली स्वीकृति, अभाविप व छात्र नेताओं ने सीएम को धन्यवाद दिया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चम्पावत में एमएससी के साथ ही 12 नए विषयों की स्वीकृति शासन ने प्रदान की है। शासनादेश जारी होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी व सीएम की पत्नी गीता धामी का आभार जताया।
अभाविप कार्यकर्ताओं व पूर्व छात्र नेताओं ने महाविद्यालय में जुलूस निकाल कर सीएम को धन्यवाद दिया। इसके बाद मोटर स्टेशन में एकत्र हुए छात्र नेताओं ने आतिशबाजी की और मिष्ठान वितरण किया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव पांडेय के नेतृत्व में एकत्र हुए छात्र नेताओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी व पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान छात्र नेता खासे उत्साह में थे। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव पांडेय ने बताया कि बीए में शिक्षा शास्त्र, मनोविज्ञान, संस्कृत, भूगोल, गृह विज्ञान, एमए में हिन्दी, इतिहास, समाजशास्त्र, अंग्रेजी, एमएससी में जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान की स्वीकृति मिली है। इसके साथ ही सहायक पुस्तकालयध्यक्ष, कनिष्ठ सहायक, प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला परिचर के पद भी स्वीकृत हुए हैं।


पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने कहा कि सीएम धामी ने अपने जन्मदिन पर चम्पावत में उच्चशिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व तोहफा प्रदान किया है। भाजपा नेता मुकेश कलखुडिया ने कहा कि चम्पावत कॉलेज में नए विषयों का सृजन क्षेत्र को नया आयाम देगा। पूर्व महासचिव पीयूष जोशी ने कहा कि वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर सीएम धामी ने छात्रों के सपनों को साकार किया है। एबीवीपी जिला संयोजक पारस महर ने कहा कि एमएससी बनने से यहां के बच्चों को अब दूसरे कॉलेजों में पढ़ाई के लिए नहीं जाना पड़ेगा। छात्र नेता मुकेश जोशी व ललित देउपा ने कहा कि 21 दिन वह इन विषयों की स्वीकृति के लिए देहरादून रहे और सचिवालय में लगातार संपर्क में रहकर जो प्रयास किया है, वह आज रंग लाया है। यह एबीवीपी के संघर्ष की जीत है। सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि कैलाश गहतोड़ी ने चम्पावत से सीट न छोड़ी होती तो चम्पावत कॉलेज की तकदीर नहीं बदल पाती। सभी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का कोटि. कोटि बार आभार जताया। कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश बिनवाल, मनोज तड़ागी, हरीश जोशी, शंकर जोशी, गोविंद प्रसाद, विजय कुमार, रवीन्द्र चौधरी, रविशंकर, अंकित खर्कवाल, कुशाग्र वर्मा, मोहित भट्ट, भानू तड़ागी, गौरव महराना, विपिन कलखुड़िया, दीपक भट्ट, कमल जोशी, मन्नू जोशी, शेखर सिंह, आयुष तड़ागी सहित तमाम छात्र मौजूद रहे।

Ad