चम्पावत # गोविंद सामंत की भाजपा में हुई वापसी, समर्थकों में खुशी का माहौल
चम्पावत। भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री व जिला पंचायत के पूर्व सदस्य गोविंद सामंत की भारतीय जनता पार्टी में वापसी हो गई है। देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, चुनावी प्रभारी व अन्य तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी सामंत की पार्टी में वापसी हुई है। मालूम हो कि करीब दो साल पहले हुए पंचायत चुनावों के दौरान ब्लाक प्रमुख सीट को लेकर चली रस्सा कसी के बीच पार्टी ने गोविंद सामंत को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। पार्टी के निष्कासन के बावजूद गोविंद सामंत ने अपने दम पर ब्लाक प्रमुख की सीट भाजपा से छीन कर अपने पाले में डाल ली थी। उसके बाद से गोविंद सामंत मिशन 2022 को लेकर सक्रिय हो गए और लगातार लोगों के संपर्क में हैं। माना जाता है कि उन्होंने इस दौरान लोगों को बीच अपनी जबरदस्त पकड़ बना ली है। कोरोना काल और पिछले दिनों आई आपदा के प्रभावित लोगों की मदद के लिए भी वह लगातार गांव गांव जा रहे हैं। अब देखना होगा कि पार्टी में उनकी सशर्त वापसी हुई है या फिर उन्हें पार्टी की ओर से 2022 को लेकर कोई आश्वासन दिया गया है। गोविंद सामंत की भाजपा में वापसी से उनके समर्थकों में जबरदस्त खुशी का माहौल है। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें हजारों शुभकामनाएं मिल रही हैं।