चम्पावत : आतंक का पर्याय बने गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया
चम्पावत। सिप्टी-जमतोला क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को वन विभाग की टीम नेट्रेंकुलाइज कर लिया है। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। भिंगराड़ा रेंज के रेंजर हिमालय सिंह टोलिया ने बताया है कि बीते दिन गुलदार ने यहां सड़क पर काम करने वाले मजदूर पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था। कहा कि बीती शाम को ही ट्रेंकुलाइज दल सिप्टी पहुंच गया था। ट्रेंकुलाइजर डॉ. मयंक पांगती ने किया। ट्रेंकुलाइज के बाद गुलदार को वन विभाग की टीम ने उसे रानीबाग हल्द्वानी ले जाया गया है।
