नवीनतम

चम्पावत-हल्द्वानी हेली सेवा 77 दिन बाद बंद, लोग कह रहे हैं कहीं चुनावी खेला तो नहीं थी सेवा…

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। हल्द्वानी-चम्पावत हेलीकाॅप्टर सेवा 77 दिन बाद बंद हो गई है। अब लोगों को फिर से आने-जाने में सड़क मार्ग से पांच घंटे से ज्यादा की थकानभरी आवाजाही करनी होगी। लोग सवाल उठा रहे हैं कि हेलीकॉप्टर सेवा कहीं चुनावी खेला तो नहीं था।

Ad

मुख्यमंत्री की विधानसभा में 22 फरवरी को हेरिटेज एविएशन की हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन होने से लोगों में काफी खुशी की लहर थी। करीब 77 दिन तक चली हेली सेवा से सैकड़ों लोगों ने सुगम यात्रा की लेकिन अब अचानक हेलीकॉप्टर सेवा बंद होने से लोगों में मायूसी है। कंपनी ने 10 मई से 20 जून तक हेली सेवा बंद की है। हालांकि हेरिटेज एविएशन कंपनी की ओर से हवाई सेवा को बंद किए जाने की जानकारी फिलहाल स्थानीय प्रशासन को नहीं दी है। कांग्रेस ने हवाई सेवा बंद होने को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यह हवाई सेवा चुनावी थी। इधर भाजपा महामंत्री मुकेश कलखुड़िया ने बताया कि तकनीकी कारणों से हवाई सेवा बंद की गई है। सेवा 20 जून से पहले फिर से संचालित होने की उम्मीद है। कंपनी से इस मामले में वार्ता की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हेलीकाॅप्टर सेवा को लेकर सीएम के विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सरकार ने कुछ समय की खुशी दी और कुछ दिन बाद बिना कुछ बताए हवाई सेवा बंद कर जनता के साथ अन्याय किया गया है। सरकार को हवाई सेवा बहाल करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

Ad