चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : गांधी जयंती पर नगर में शुरू हुआ ‘हर घर झोला’अभियान, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने तैयार किए हैं गुलाबी झोले

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला कार्यालय प्रांगण में जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर जिला कार्यालय सभागार में राम धुन, वैष्णव जन भजन एवं गाँधी जी के जीवन से सम्बन्धित विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

Ad

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी। उन्होंने सत्य और अहिंसा के आदर्शों पर चलकर भारत को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने में अमूल्य योगदान दिया। हम सभी को बापू के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना तथा देश हित के लिए अपना योगदान देना चाहिए। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि हेतु सम्पूर्ण देश मे स्वच्छता पखवाड़ा चलाया गया, क्योंकि स्‍वच्‍छता एक ऐसा विषय था, जिसके बारे में महात्‍मा गांधी जी की जीवन पर्यन्‍त गहरी दिलचस्‍पी रही। गांधीजी ने भारतीयों को स्‍वच्‍छता के महत्‍व के बारे में प्रेरित करने के लिए अपने जीवन का महत्‍वपूर्ण समय समर्पित किया और इस महत्‍वपूर्ण मुद्दे की ओर राष्‍ट्र की चेतना को जगाने का प्रयास किया। उन्होंने सत्याग्रह, अहिंसा और खादी के अतिरिक्त सार्वजनिक स्‍वच्‍छता के मुद्दे की ओर महत्‍वपूर्ण ध्‍यान दिया। इसलिए हम भी स्वच्छता को अपना कर राष्ट्रीय पिता को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। हम सभी को अपनी तरफ से पहली पहल करनी होगी, तभी यह सब सम्भव हो पायेगा। उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने स्वतंत्रता के आंदोलन में रहते हुए अपने सिंद्धान्तों पर रहते हुए देश के किसानों एवं जवानों के लिए जय जवान, जय किसान का नारा दिया। गांधी शास्त्री जयंती के अवसर पर इस अवसर पर सभी जनपद की तहसीलों एवं कार्यालयों पर कार्यालध्यक्षों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं दोनों महान महापुरुषों को याद कर उनके चित्रों पर माल्यार्पण किया।

जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। साथ ही जिलाधिकारी व नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा द्वारा जनपद को सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त करने हेतु नगर पालिका परिषद चम्पावत के तत्वावधान में ‘हर घर झोला’ अभियान का शुभारंभ किया। बताया गया कि झोलों को जिले की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाया गया है। जिसके उपयोग से प्लास्टिक उपयोग में कमी आएगी और पर्यावरण साफ व स्वच्छ होगा। इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक में महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही महात्मा गांधी के पदचिह्नों पर चलने की आमजन से अपील की।


उन्होंने कहा हमें खुद भी स्वच्छ रहना है तथा अपने आस पड़ोस को भी स्वच्छ करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जी द्वारा सवा सौ साल पहले जब आज की जितनी ना आबादी थी और ना ही गंदगी थी। तब स्वच्छता ही सेवा की विचारधारा रखी। हमें आज के समय में स्वच्छता के लिए आत्म मंथन करने की आवश्यकता है। हमें RRR की प्रणाली अपनानी होगी। जिससे हम कचरे को रिड्यूस (कम करना), रीयूज़ (दोबारा प्रयोग करना) व रिसायकल (पुनः प्रयोग में लाना) है। इस हेतु हर घर झोला इसका एक बहुत अच्छा उदाहरण है। हर घर झोला के तहत यह गुलाबी रंग का झोला अपनी आदत में लाएं और इस हेतु औरों को भी प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यह झोला इसीलिए और भी खास हो जाता है क्योंकि यह गुलाबी झोला हमारे जनपद की ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाया गया है। जिससे जिले को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त करते हुए स्वच्छ बनाया जा सकता है। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका विजय वर्मा, अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल, डीडीएमओ मनोज पांडेय, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जिला कार्यालय भगवत प्रसाद पांडेय, गीता गौतम, ईओ नगर पालिका अशोक कुमार, समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक अधिकारी, कर्मचारी आदि के अतिरिक्त स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Ad