उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतमराजनीति

चम्पावत के पास उत्तराखंड के विकास का नेतृत्व करने का अवसर : योगी आदित्यनाथ

ख़बर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने टनकपुर में रोड शो व जनसभा कर लोगों से की सीएम धामी को ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील







टनकपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को टनकपुर पहुंचे और उन्होंने यहां रोड शो करने के साथ ही जनसभा को संबोधित कर उप चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि चम्पावत के पास उत्तराखंड के विकास का नेतृत्व करने का अवसर ​है। यह चम्पावत के सौभाग्य की बात है कि यहां से स्वयं सीएम चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि आपको जनप्रतिनिधि नहीं बल्कि सीएम चुनने का अवसर मिला है। इस अवसर को चूकना नहीं। उन्होंने सीट छोड़ने के लिए निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी का अभिनंदन किया। साथ ही वादा किया कि जल्द ही वे गुरु गोरखनाथ के दर्शन करने चम्पावत आएंगे।





यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ करीब 11 बजे स्टेडियम में बने हेलीपैड पर पहुंचे। यहां से वे एक सजे धजे ट्रक में सीएम धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी व अन्य के साथ सवार होकर रोड शो करते हुए गांधी मैदान पहुंचे। रोड शो में हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी। रोड शो करते हुए वे गांधी मैदान पहुंचे। जहां पर उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों, सांसद व पदाधिकारियों ने भारी भरकम फूल माला से उनका स्वागत किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा उन्हें मलाल है कि वे विधानसभा चुनाव के वक्त खटीमा नहीं आ पाए। अगर वे खटीमा में आए होते तो खटीमा की तस्वीर कुछ और ही होती। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के सभी मतदाताओं का अभिनंदन करते हैं कि उन्होंने पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सीएम धामी के नेतृत्व में दो तिहाई बहुमत से उत्तराखंड में फिर से भाजपा की सरकार बनाई है।





उन्होंने लोगों से कहा कि ये चम्पावत का सौभाग्य है कि उन्हें जनप्रतिनिधि नहीं बल्कि मुख्यमंत्री को चुनने का अवसर मिला है। कहा कि चम्पावत जिले को 25 वर्ष पूरे होने जा रह हैं। चम्पावत ने जो सपने विकास, रोजगार, पर्यटन को लेकर देखे हैं, मां पूर्णागिरि के आशीर्वाद से वे सभी सपने साकार होने जा रहे हैं। क्योंकि चम्पावत में प्रत्याशी के रूप में स्वयं सीएम आए हैं। सीएम योगी ने कहा कि वे कैलाश गहतोड़ी का अभिनंदन करते हैं कि उन्होंने विकास के लिए त्याग करते हुए यहां से चुनाव लड़ने के लिए पुष्कर सिंह धामी को आमंत्रित किया। धामी के चुनाव ​जीतने के बाद विकास की नई धारा चम्पावत के भीतर बहेगी। कहा कि टनकपुर में आना उनके लिए भी सौभाग्य की बात है। योगी ने कहा कि उत्तराखंड जब अपनी 25 वर्षगांठ बना रहा होगा, तब उत्तराखंड के विकास में चम्पावत का भी योगदान होगा। उन्होंने लोगों से 31 मई को पहले मतदान फिर जलपान करने को कहा।


सीएम योगी ने कहा कि जब भी अवसर मिले, उससे चूकना नहीं चाहिए। आज चम्पावत के पास अवसर है। ऐसे में सीएम धामी को रिकार्ड मतों से जिताने के लिए सबको आगे आना चाहिए। चम्पावत में धार्मिक पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं कुर्मावतार चम्पावत में ही हुआ था। यहां मां पूर्णागिरि का धाम है। गुरु गोरखनाथ जी का इस क्षेत्र से विशेष लगाव रहा। स्वामी विवेकानंद की विशेष दृष्टि इस क्षेत्र में थी। मां शारदा, गोल्ल्यू की कृपा भी इस क्षेत्र पर है। सीएम योगी ने कहा उत्तराखंड विकास की नई उचाइयों को छूं रहा है। पर्यटन के क्षेत्र में भी काफी विकास हो रहा है। केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अदभूत कार्य हो रहा है। चारधाम यात्रा के लिए पूरा देश उमड़ रहा है। उत्तराखंड पर्यटन का हब बन रहा है। धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धामी की जीत को लेकर किसी ​को कोई संदेह नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा जब तक सफलता हमारे हाथ में न आ जाए, तब तक हमें प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सीएम धामी को ऐतिहासिक मतों के साथ जिताएं। कहा कि यह पहला मौका होगा जब कुआं प्यासे के पास आ रहा है। धामी के ​जीतने के बाद विकास के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि यूपी व उत्तराखंड विकास की यात्रा में एक साथ मिल कर आगे बढ़ेंगे। हरिद्वार में स्थित परिसंपत्तियों की समस्या का समाधान हो गया है। जल्द ही बनबसा की समस्या का समाधान यहीं पर करेंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि आपको विकास की लड़ाई को आगे बढ़ाना है। पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाना है। सीएम धामी जिस तरह से विजन को आगे बढ़ा रहे हैं, वह अदभूत है। विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता है। विकास से जुड़ कर ही देश और दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर सकेंगे। कहा कि पिछले पांच वर्षों में विकास के कार्य मजबूती से हुए हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रदेश व स्थानीय जनता की ओर से अभिनंदन किया। उन्होंने लोगों को यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हो रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने राम मंदिर व काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर हुए कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने लोगों से एक बार फिर 31 मई को उनके पक्ष में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। सभा को निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी, सांसद अजय टम्टा, प्रदेश की सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने किया। जनसभा के समापन अवसर पर सीएम धामी व अन्य की ओर से सीएम योगी को गदा व मां पूर्णागिरि की प्रतिमाएं भेंट की गईं। जनसभा में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, गणेश जोशी, प्रेम चंद अग्रवाल, चंदनराम दास, पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा, मुकेश महराना, मुकेश कलखुड़िया, सुभाष बगौली, शिवराज कठायत, हरीश हैसियत समेत तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।