चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : पांचवे दिन भी बंद है एनएच, मलवा आने से जिले की अन्य नौ सड़कें भी हैं बंद

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लगातार हो रही बारिश के चलते एनएच आज मंगलवार को पांचवे दिन भी बंद है। डेंजर जोन स्वांला के साथ ही टिपनटॉप पर मलवा आया है। डेंजर जोन स्वांला में लगातार आ रहा मलवा एनएच के इंजीनियरों के लिए चुनौती बना हुआ है। वहीं जिले की अन्य नौ सड़कें बंद हैं।

दिनांक 02/09/2025 समय 08:00 बजे

1- राष्ट्रीय राजमार्ग ककराली ककरालीगेट- घाट ( स्वाला व टिफिन टॉप संतोला) पर बंद है।
2- गल्ला- देवलमाफी ग्रामीण मार्ग गाँव यातायात हेतु बंद है।
3- बाँकु– सुल्ला ग्रामीण मार्ग यातायात हेतु बंद में बंद हैं।
4- खटोली- मल्ली वैला ग्रामीण मार्ग बंद है।
5- अमोडी- छतकोट ग्रामीण मार्ग यातायात हेतु बंद है।
6- सीप्टी – न्याडी ग्रामीण मार्ग यातायात हेतु बंद है
7- सिमियाउरी – आमनी ग्रामीण मार्ग यातायात हेतु बंद है।
8- सीप्टी- सीमाड़ ग्रामीण मार्ग यातायात हेतु बंद है।
9- सुखीडांग – नौलापानी ग्रामीण मार्ग यातायात हेतु बंद है
10- सुखीडांग- रीठा साहिब ग्रामीण मार्ग यातायात हेतु बंद है

जनता से अपील :—
— अनावश्यक यात्रा से बचें।
— अति आवश्यक स्थिति में ही यात्रा करें और प्रस्थान से पूर्व मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
— वर्षा और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहें।

आपकी असुविधा के लिए खेद है, किन्तु यह व्यवस्था आपकी सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक है…

— आपातकालीन संपर्क नंबर –
— पुलिस कंट्रोल रूम:-112, 9411112984, 05965,230276
— आपदा कंट्रोल रूम: 7895318895