टनकपुरनवीनतम

चम्पावत : स्वास्थ्य कर्मी आयुष्मानभवः अभियान के तहत कैंप लगाकर बनाएंगे आयुष्मान कार्ड

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अतिमहत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान शुरू हो गया है। अब स्वास्थ्य कर्मी कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाएंगे। उत्तराखंड के चम्पावत जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आयुष्मानभवः अभियान के तहत डोरटू डोर कैंप लगाकर कार्ड बनाए जाएंगे। कैंप में लाभार्थियों को राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड भी ले जाना पड़ेगा। बिना इसके आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाएगा। जिले में आयुष्मान कार्ड योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया है। इसके तहत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में डोर टू डोर स्वास्थ्य कार्यकर्ता लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाएंगे। इसी क्रम में मनिहार गोठ के आंगनबाड़ी केंद्र 4 में स्वास्थ्य कर्मियों ने लगभग 20 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाएं। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मी पूजा बोहरा, गिरजा राय, शमशाद बेगम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री नुसरत सहित आयुष्मान कार्ड बनाने वाले आलिया नाज, रोशनी, मुजम्मिल, अफसाना, मोहम्मद तमरीस, मोहम्मद सैफ, रुमाइशा, मेहनाज परवीन, मोहम्मद कैफ आदि मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड