चंपावत

चम्पावत : भारी बारिश से चौमेल में आवासीय भवन हुआ क्षतिग्रस्त बाल-बाल बचा परिवार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के चौमेल में भारी बारिश के चलते एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसा शनिवार देर रात हुआ।

जानकारी के अनुसार भारी बारिश के चलते ग्रामीण हयात राम के आवासीय भवन की एक तरफ की दीवार धराशाई हो गई। उस समय हयात राम अपनी पत्नी और 4 बच्चों के साथ सो रहा था। दीवार गिरने की आवाज सुनकर हयात राम ने अपने परिवार के साथ किसी तरह भागकर जान बचाई और अपने पड़ोसी के घर में शरण ली। रविवार को चामी के ग्राम प्रधान प्रकाश महर ने जानकारी देते हुए बताया कि हयात राम के परिवार को चोमैल के पंचायत घर में रखा गया है। उन्होंने व ग्रामीणों ने हयात राम के परिवार की खाने पीने की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया है कि हयात राम की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है।


आरोप है कि सूचना देने के बाद भी राजस्व विभाग का कोई भी कर्मचारी मौका मुआयना करने नहीं पहुंचा। न ही हयात राम के परिवार की सुध ली गई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्राम प्रधान प्रकाश महर ने बताया है कि भारी बारिश से प्रधानमंत्री आवास में रह रहे संजय राम के मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं प्रभावित ग्रामीण हयात राम ने प्रशासन से उन्हें जल्द से जल्द मकान देने की गुहार लगाई है। बताया कि उन्हें मवेशियों को भी दूसरों की गौशाला में बांधना पढ़ रहा है।

Ad