चमोली भेजे गए चम्पावत के जिला पर्यटन विकास अधिकारी, बलवंत कपकोटी आएंगे

चम्पावत। करीब साढ़े तीन साल तक चम्पावत में जिला पर्यटन विकास अधिकारी (DTDO) के पद पर रहे अरविंद गौड़ का स्थानांतरण हो गया है। उन्हें गढ़वाल मंडल के चमोली जिले में भेजा गया है। जबकि देहरादून मुख्यालय में कार्यरत बलवंत कपकोटी को चम्पावत का नया जिला पर्यटन विकास अधिकारी बनाया गया है। वे 21 जून के बाद चंपावत का कार्यभार संभालेंगे।

जनवरी 2022 से चम्पावत जिले में कार्यरत अरविंद गौड़ ने मुख्यमंत्री धामी के विधानसभा क्षेत्र वाले चम्पावत जनपद में पर्यटन के क्षेत्र में तमाम नए कार्य किए। सीएम धामी के निर्वाचन क्षेत्र वाले जिले चम्पावत को आदर्श जिला बनाने में पर्यटन की विशेष भूमिका है। और इस काम को DTDO गौड़ ने बखूबी अंजाम दिया। उनके कार्यकाल में चम्पावत जिले में साहसिक पर्यटन से लेकर पूर्णागिरि धाम के विकास, गोल्ज्यू कॉरिडोर, मानसखंड कॉरिडोर सहित पर्यटन के विभिन्न क्षेत्रों में काम शुरू हुआ।

