चंपावतनवीनतम

चम्पावत : सीमांत सेवा फाउंडेशन के स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों का हुआ निशुल्क उपचार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सीमावर्ती क्षेत्रों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने वाले संगठन ‘सीमांत सेवा फाउंडेशन’ के तत्वधान में नगर के लडवाल स्टेट में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

संगठन की ओर से दूरस्थ क्षेत्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसी क्रम में रविवार को आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने किया। उन्होंने संगठन के प्रयासों की सराहना की। सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित शिविर में सैकड़ों बीमार एवं जरूरतमंद लोगों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण किया गया। साथ ही निशुल्क परामर्श व दवा दी गई।

चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद जोशी, डॉ. न्यूरो सर्जन अजय बजाज, प्रभु नेत्रालय खटीमा के नेत्र सृजन डॉ. आदित्य अग्रवाल, ओर्थोपेडिक सर्जन डॉ. मोहन सती, पल्मोनोलॉजिस्ट साईं हॉस्पिटल हल्द्वानी डॉ. मुकेश जोशी ने मरीजों का परीक्षण किया। स्वास्थ्य शिविर में नेत्र रोगियों को निशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए। सीमांत सेवा संगठन के नरेंद्र लडवाल ने बताया कि शिविर के माध्यम से तमाम लोगों को लाभ प्राप्त हुआ है। उनका प्रयास रहेगा कि इस तरह के शिविर समय समय पर आयोजित किए जाएं, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। शिविर के सफल संचालन में महेश ढेक, नीरज जोशी, रोहित बिष्ट, अमित तड़ागी, गौरव वर्मा आदि का सहयोग रहा।