चम्पावत : हाई रिस्क प्रसव के मामले में गर्भवती को किया जाएगा एयर लिफ्ट : मंडलायुक्त दीपक रावत
चम्पावत। मंडलायुक्त व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं के इलाज में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। हाई रिस्क प्रसव के मामलों में देर ना करते हुए उच्चाधिकारियों को समय पर अवगत कराया जाए, ताकि समय पर गर्भवती को एयरलिफ्ट कराया जा सके। सीएम इसकी स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो।
आयुक्त/सचिव सीएम रावत ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए वर्तमान में 11 स्थानों पर पंपिंग योजनाओं में किए जा रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही डीएम नवनीत पांडे को जल जीवन मिशन के तहत निर्मित योजना का स्थलीय सत्यापन एसडीएम और अन्य अधिकारियों के माध्यम से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क निर्माण एजेंसियाें को 15 अक्तूबर तक जिले की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए टेंडर प्रकिया अभी से करने का कहा। उन्होंने जिले में दवाइयों का पर्याप्त स्टाॅक रखने के निर्देश सीएमओ डॉ. देवेश चौहान को दिए।
30 सूत्री कार्यक्रमों के तहत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करते हुए वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का अधिकाधिक प्रचार प्रसार कर आम जनता को लाभान्वित कराए। प्रत्येक ब्लाक में एक सौर गांव बनाया जाए। बैठक में एसपी अजय गणपति, डीएफओ आरसी कांडपाल, सीडीओ संजय कुमार सिंह, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियंता सिंचाई विकास श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।