क्राइमचंपावतनवीनतम

चम्पावत: लोहाघाट व पाटी मे साइबर ठगों ने तीन लोगों को लगाया 4.70 लाख का चूना, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जिले के लोहाघाट व पाटी क्षेत्र में साइबर ठगों ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को झांसे में लेकर चार लाख 70 हज़ार 500 रुपए का चूना ​लगा दिया है। ठगी का एहसास होने पर पीड़ितों ने लोहाघाट व पाटी थाने में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने तत्काल धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। लोहाघाट थाने के एसओ सुरेंद्र कोरंगा ने बताया लोहाघाट चिकित्सालय में कार्य करने वाली एक महिला स्वास्थ्य कर्मी, उसके पुत्र व पति को साइबर ठग ने टेलीग्राम एप के माध्यम से लालच देकर 2 लाख 56 हज़ार 500 रुपए की ठगी कर ली। वादी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई हेमंत कर रहे हैं।

वहीं पाटी क्षेत्र में एक महिला से अज्ञात साइबर ठग द्वारा अलग-अलग तारीखों में झांसा देकर 1 लाख 24 हज़ार की धोखाधड़ी कर ली है। इसके अलावा पाटी थाना क्षेत्र के सकदेना निवासी एक व्यक्ति से यूपीआई के माध्यम से 90 हज़ार की धोखाधड़ी कर ली गई है। पाटी थाने के एसओ देवनाथ गोस्वामी ने बताया दोनों पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा साइबर सेल को जानकारी दे दी गई है। मामले की जांच जारी है। वहीं एसपी चम्पावत देवेंद्र पींचा व लोहाघाट थाने के एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने कहा है कि चम्पावत पुलिस बार-बार लोगों को साइबर ठगों के झांसे में न आने की अपील कर रही है। जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। बावजूद इसके लोग साइबर ठगों के झांसे में आ रहे हैं। एसपी देवेंद्र पींचा ने एक बार फिर से लोगों से सावधान रहने व साइबर ठगों के झांसे में न आने की अपील की है। साइबर ठगी का शिकार होने पर अपने नजदीकी थाने में संपर्क करने तथा हेल्पलाइन नंबर 1930 में सूचना देने को कहा है।