जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत: एसबीआई की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर दी गई सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला चिकित्सालय परिसर में शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक के तत्वावधान में सुकन्या समृद्धि योजना कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान बैंक के अधिकारियों द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के विभिन्न जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नवनीत पांडे रहे। उन्होंने कहा कि छोटी बचत से ही बड़ी बचत होती है।

क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक पिथौरागढ़ स्वर्ण सिंह सूरी ने जानकारी देते हुए बताया की सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार द्वारा लड़कियों (अधिकतम दो बालिकाओं के लिए) के लिए शुरू की गई एक बचत योजना है। इस योजना के तहत, माता-पिता या कानूनी अभिभावक बालिका के नाम पर खाता खोल सकते हैं और सालाना एक निश्चित राशि जमा कर सकते हैं। खाता खोलने के लिए न्यूनतम आयु 10 वर्ष और अधिकतम आयु 14 वर्ष है। यह खाता तब तक सक्रिय रहता है जब तक लड़की 21 वर्ष की नहीं हो जाती। यह योजना 8.0 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर प्रदान करती है, जो वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि होती है। कुछ दंडों के अधीन खाते से आंशिक निकासी 21 वर्ष की आयु या उससे पहले की जा सकती है। सुकन्या समृद्धि योजना एक टैक्स.बचत योजना है। ’सुकन्या समृद्धि योजना के तहत माता-पिता बालिका का किसी अधिकृत बैंक शाखा या डाकघर की शाखा में खाता खोल सकते हैं।

जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कहा कि छोटी बचत से ही बड़ी बचत होती है। इसलिए सभी लोग अपनी बच्चियों के भविष्य के सुधार के लिए सुकन्या समृद्धि योजना अवश्य खोलें, ताकि जरूरत पड़ने पर एक अच्छी धनराशि प्राप्त हो पाए। उन्होंने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना बेटी की शिक्षा और शादी के लिए एक छोटी बचत योजना है। यह सरकार के बेटी बचाओ और बेटी पढाओ मिशन का एक हिस्सा है। इस योजना के माध्यम से सरकार एक संदेश देना चाहती है कि यदि कोई माता-पिता अपनी बालिका के लिए उचित योजना बना सकते हैं, तो वे निश्चित रूप से अपनी बेटी के भविष्य को बेहतर और सुरक्षित कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई पिथौरागढ़ स्वर्ण सिंह सूरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी केके अग्रवाल, एसीएमओ, शाखा प्रबंधक लोहाघाट ऋषि चरण आदि समेत अन्य उपस्थित रहे।

Ad