जनपद चम्पावत

चम्पावत # दुर्घटनाएं रोकने को पाले वाली जगहों पर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना संभावित सभी स्थलों का चिन्हीकरण कर जरूरी कार्य किए जाएं। कहा कि अभी पाला सीजन है इसलिए सभी पाला क्षेत्रों में दोनों तरफ 100 मीटर से पहले साइन बोर्ड लगाए जाएं। यह कार्रवाई सभी निर्माण एजेंसी द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी मोड़ों पर साइन बोर्ड लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जाए। सभी स्कूलों एवं इंटर कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी करना सुनिश्चित करें। ताकि स्कूली बच्चों द्वारा भी यातायात नियमों का पालन किया जाए एवं वे दूसरे लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। एनएच के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क का मलबा डंपिंग जोन में डालें एवं सड़क कटिंग के मलबे से हुए नुकसान कि प्रतिपूर्ति जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चल्थी पुल में किए जा रहे कार्यों में तेजी से काम करें। कहा कि सड़क के गड्ढों को भरने के लिए भी तेजी से काम करें। सभी मार्गों पर सुरक्षा चिन्हों को लगाना सुनिश्चित करें।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड