जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : जिला न्यायालय परिसर में भी मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के अवसर पर जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुज कुमार संगल की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में नियुक्त पैनल अधिवक्ता द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में योग दिवस पर विधिक कैंप लगाकर लोगों को योग के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान योग ट्रेनर द्वारा जिला न्यायालय चम्पावत प्रांगण में न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ताओं तथा अन्य लोगों को योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान जिला जज ने उपस्थित सभी लोगों को योग के लाभदायक परिणामों के बारे में जानकारी दी और कहा कि स्वस्थ रहने के लिए हमें अपने जीवन में योग अपनाने की आवश्यकता है। इससे मनुष्य शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है साथ ही योग करने से कई रोगों से मुक्ति मिलती है।