चंपावतनवीनतम

चम्पावत: संयुक्त निदेशक ने लिया विकास कार्यों का जायजा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। संयुक्त निदेशक अर्थ एवं संख्या कुमाऊँ मंडल ने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चम्पावत जिला मुख्यालय के ग्राम डूंगरासेठी में विकास कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

शनिवार को संयुक्त निदेशक अर्थ एवं संख्या कुमाऊँ मंडल राजेंद्र तिवारी ने चम्पावत जिले का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों एवं पदाधिकारी के साथ ही आजीविका संवर्धन के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारियां देते हुए उचित मार्गदर्शन किया। निदेशक ने कहा जनपद चम्पावत में स्वयं सहायता समूह को एक उचित बाजार मिले इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिससे कि स्थानीय उत्पादों को भी बाजारों में एक नई पहचान मिल सके।

तिवारी ने कहा कि जनपद चम्पावत में हो रहे विकास कार्य चम्पावत जिले को एक मॉडल जिले के रूप में विकसित करने में काफी मददगार साबित होंगे। इस मौके पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी दीप्ति कीर्ति तिवारी, खंड विकास अधिकारी रविंद्र सिंह रावत, ब्लॉक मिशन प्रबंधक आशा सामंत, ग्राम पंचायत अधिकारी सुनीता रानी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ad