चम्पावत : विजय दिवस (शौर्य दिवस) पर सम्मानित हुए कारगिल योद्धा व वीर नारियां, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को किया गया पुरस्कृत
चम्पावत। कारगिल युद्ध के शहीदों की स्मृति में कारगिल विजय दिवस (शौर्य दिवस) जनपद में पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, वीरनारियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, पूर्व सैनिकों आदि ने अमर ज्योति में दीप प्रज्वलित कर अमर शहीदों को शत शत नमन करते हुए पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कारगिल युद्ध के शहीदों को कोटि-कोटि नमन करते हुए कारगिल विजय दिवस की सभी को बधाई दी और कहा कि शहीदों के अदम्य साहस को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के भारत की धरती पर कब्जे करने का सपना चूर चूर करने वाले जाबाज़ सैनिकों को शत शत नमन। उन्होंने कहा कि सीमा पर देश की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों की भांति ही हम सब को देश हित में कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि सभी को संकल्प लेते हुए अपनी क्षमता के अनुसार देश के विकास में अपनी भागीदारी निभानी होगी।
इस अवसर पर ऑफिसर कमांडिंग 509 राकेश पाठक ने सभी को कारगिल विजय दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि करगिल दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणा शक्ति बने रहेंगे। सैनिक कठिन व विषम भौगोलिक परिस्थितयो के बावजूद सीमाओं पर डटकर देश की रक्षा करते आए है और कर रहे हैं, जिनकी बदौलत हम बिना भय अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश का मान बढ़ाया, को नमन करते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। आज भी हम वीर सैनिकों के कारण ही अपने आप को सहज एवं सुरक्षित महसूस करते हैं और सभी को देश के विकास में अनुशासित होकर विभिन्न कार्य कर अपना योगदान देना होगा। साथ ही उन्होंने जनपद वासियों से नशे से दूर रहने की अपील की। कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी उमेद सिंह के साथ विभिन्न लोगों ने अपने अपने विचार रखे और अमर शहीदों को याद किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधियों ने कारगिल युद्ध में घायल हुये नायक दान सिंह मेहता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही पार्वती देवी पत्नी स्व.बिक्रम सिंह, पदमा देवी पत्नी स्व. केशव दत्त, बच्ची देवी माता जगत सिंह, हरू देवी माता राहुल रैंसवाल को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कारगिल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंतर विद्यालय की मनीषा तिवारी, द्वितीय गीतांजलि पुजारी एवं तृतीय स्थान राकेश सिंह महरा ने, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम निकिता जोशी, द्वितीय नीतू कुंवर, तृतीय स्थान हेमा ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों आदि द्वारा पुरुस्कृत किया गया। साथ ही जीजीआईसी, एनसीसी, एनएसएस के छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख चम्पावत रेखा देवी, बाराकोट विनीता फर्त्याल, कर्नल बीडी जोशी, कर्नल राकेश पाठक, लेफ्टिनेंट कर्नल भगवती सिंह राठौर समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पूर्व सैनिक, वीर नारियां एनसीसी, एनएसएस तथा जीजीआईसी के बच्चे आदि उपस्थित रहे।