खेलजनपद चम्पावत

चम्पावत : आज से शुरू होगा खेल महाकुम्भ 2022, ऐसे करा सकते हैं पंजीकरण

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला युवा कल्याण एवं पीआरडी अधिकारी बीएस रावत ने अवगत कराया कि खेल महाकुम्भ 2022 के अन्तर्गत न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन युवा कल्याण, खेल, शिक्षा एवं पंचायत राज विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें दिनांक 02 अक्टूबर 2022 से 15 अक्टूबर 2022 तक न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन जनपद की प्रत्येक न्याय पंचायत पर किया जाना है, जिसमें आयुवर्ग 14 वर्ष की एथलेटिक्स (60मी0दौड, 600मी0 दौड, लम्बीकूद, ऊँचीकूद, गोला फेंक), कबड्डी, खो-खो, वालीबाल एवं आयुवर्ग 17 वर्ष की एथलेटिक्स (100मी0.200मी0 400मी0, 800मी0, 1500 मी0, 3000मी0 दौड, लम्बीकूद, ऊँचीकूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक, 4×100 मी०रिले दौड, कबड्डी, खो-खो, वालीबाल का आयोजन बालक / बालिका वर्ग में किया जायेगा। जिस हेतु पंजीकरण प्रक्रिया पूर्व से ही जारी है, उन्होंने कहा कि जिस प्रतिभागी द्वारा अभी भी अपना पंजीकरण नहीं किया गया है वह अपने नजदीकी विद्यालयों, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय से पंजीकरण फार्म प्राप्त कर पंजीकरण करा सकते हैं। इस संबंध में वह जनपद के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारियों से उनके मोबाइल नम्बरों पर भी सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जनपद कार्यालय 9410159595, विकास खण्ड चम्पावत 9879535244, विकास खण्ड पाटी-9690916011 विकास खण्ड लोहाघाट व बाराकोट हेतु 9761165792 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Ad
Ad