जनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

चम्पावत : लडवाल फाउंडेशन ने चम्पावत में किया प्रदेश व जिले की मैरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लडवाल फाउंडेशन और स्वात्थान की ओर से इंडस नेशनल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश और जनपद की मैरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को स्व. दीवान सिंह लडवाल मेधावी सम्मान पुरस्कार प्रदान किया गया।


शुक्रवार सात जून को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नवनीत पांडे, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अजय गणपति व विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी रहे व अध्यक्षता मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने की। लडवाल फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह लडवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले के मेधावियों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा एवं उनके भविष्य में उत्तरोत्तर विकास लाने के लिए आयोजित किया जाता है। लडवाल फाउंडेशन स्वात्थान के उपाध्यक्ष शरत चंद्र जोशी ने बताया कि संस्था द्वारा जनपद चम्पावत के साथ साथ उत्तराखंड के दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा खेलकूद महिला विकास आदि के कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में चम्पावत चारल के 30 से अधिक विद्यालयों के विद्यालय में स्थान प्राप्त करने वाले प्रथम तीन बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।

मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम चम्पावत नवनीत पांडे को स्मृति चिन्ह भेंट करते समाजसेवी नरेंद्र लडवाल।

इंटरमीडिएट में जनपद में प्रथम और प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त करने वाले हिमांशु मिश्रा को 51,000, रितेश कुमार, अनामिका सकलानी व शुभम पांडेय को द्वितीय स्थान के लिए 31-31 हजार और दीपांशु गोस्वामी एवं अमन सिंह महर को तृतीय स्थान हासिल करने के लिए 21-21 हजार रुपये का पुरस्कार के साथ ही प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं किट प्रदान किया गया। इसी तरह हाईस्कूल में यश अवस्थी वि.वि. मंदिर टनकपुर के छात्र को जनपद में प्रथम और प्रदेश में 17वां स्थान करने पर 31,000, रविन्द्र सिंह धौनी वि.वि. मंदिर लोहाघाट को द्वितीय एवं तृतीय स्थान हेतु मयंक जोशी विद्या मंदिर खेतीखान 11-11 हजार रुपए का पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र तथा किट प्रदान किया गया। प्रदेश में स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को 5000—5000 का नगद पुरस्कार भी दिया गया दिया गया।1

जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने मेहनत को ही सफलता पाने का एक मात्र साधन बताया और बच्चो को विद्यार्थी जीवन में परिश्रम के महत्व के बारे में बताया। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य हेतु मूल मंत्र दिए और कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्वात्थान और लडवाल फाउंडेशन का आभार जताया। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को बताया कि ये ही समय है, जब बच्चो को अपने लक्ष्य को साधना है और समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करना है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भुवन चंद्र जोशी ने किया। लडवाल फाउंडेशन के चेयरमैन नरेंद्र सिंह लडवाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी तरह के अभाव के चलते पिछड़ रहे बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा बढ़ चढ़ कर आगे रहने की बात कही। कार्यक्रम में बाराकोट ब्लाक प्रमुख विनीता फर्त्याल, लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, सुनीता लडवाल, गरिमा लडवाल, अमरनाथ वर्मा, गोविंद सिंह सामंत, गोविंद बोहरा, अमरनाथ वर्मा, महेंद्र सिंह बोरा, लोकमणि पंत, कमल राय, पूरन कठायत, महेश ढेक, नीरज जोशी, विकास साह, प्रदीप बोहरा, अमित वर्मा, अशोक वर्मा, अमरनाथ सक्टा, राजेंद्र गहतोड़ी, श्याम चौबे, भैरव राय, नरेश करायत, इंदुवर जोशी, मुकेश वर्मा, सुरेशानंद जोशी, गौरव पांडेय आदि मौजूद रहे।

Ad