चंपावतनवीनतम

चम्पावत : मां हिंग्ला देवी व कालसन मंदिर परिसर में सात जून को चढ़ेगा ‘अन्न’

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत नगर की पुरानी बस्ती परिवार की ओर से हर वर्ष नए अनाज होने पर मां हिंग्ला देवी मंदिर, कालसन मंदिर परिसर और श्रीकाल भैरव बाबा नागनाथ मंदिर में पूजा अनुष्ठान और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। रविवार को आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक की गई।

कमेटी के विकास साह, भगवतशरण राय, सुनील साह आदि ने बताया कि सात जून को मां हिंग्ला देवी मंदिर, कालसन मंदिर परिसर और आठ जून को श्रीकाल भैरव बाबा नागनाथ मंदिर परिसर में पूजा अनुष्ठान और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। बताया कि श्रद्धालुओं के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है। सात जून को रामलीला स्टेज नागनाथ मंदिर परिसर में सुबह से श्रद्धालुओं को हिंग्ला देवी मंदिर परिसर में पहुंचाने के लिए वाहनों का प्रबंध किया गया है। बैठक में सुधीर साह, कमल राय, अशोक वर्मा, राजेंद्र वर्मा, भानु तड़ागी, सनी वर्मा, प्रतीक साह, रोहित बिष्ट आदि मौजूद रहे।

नगर के मल्ली बाजार में पूजा अनुष्ठान और विशाल भंडारे को लेकर बैठक करते पुरानी बस्ती परिवार के लोग।
Ad