चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : अपने ही अपहरण की फर्जी कहानी बना कर मांगी छह लाख की फिरौती, स्कूटी भी चुरा ले गए, एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। अपहरण की फर्जी कहानी बना कर छह लाख रुपये की मांग करने, पॉवर हाउस में तोड़फोड़ कर मशीनों से कॉपर वायर व स्कूटी चुराने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी फरार है।

गत 27 अप्रैल को पदम सिह पुत्र करम सिह निवासी इन्द्रानगर कॉलोनी बसन्त विहार देहरादून की ओर से कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई। उसमें पदम सिंह ने कहा था कि उसके द्वारा लीज पर लिए गए गौड़ी पॉवर हाउस के कर्मचारियों धानू कुमार पुत्र प्रहलाद निवासी ग्राम खैरानी थाना निघासन लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश दीपक पुत्र राम पाल निवासी तल्हेडी बुर्जग देवबंद सहारानपुर उत्तर प्रदेश ने मोबाइल फोन पर फर्जी कहानी बनाते हुए अपना अपहरण होने और स्वयं ही दूसरा व्यक्ति बन कर छह लाख रुपये की फिरौती मांगी। इतना ही नहीं तहरीर में यह भी बताया कि दोनों ने पॉवर हाउस में तोड़फोड़ कर मशीनों से कॉपर वायर भी चोरी किया गया है।


पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 303 (2) 324 (4) 308 (4) 352/351(2) के तहत मुकदमा दर्ज की। मामले की विवेचना चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राधिका भंडारी को सौंपी गई। मामले के दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर प्रभारी कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। एसपी ने मामले के तत्काल खुलासे के भी निर्देश दिए। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त धानू कुमार को पलिया पूरनपुर मार्ग चैक पोस्ट से 100 मीटर पूरनपुर की ओर से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी गयी स्कूटी UK07HA/ 7873 बरामद की गई है। पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी राधिका भंडारी, हे0 का0 मतलूब खॉन एसओजी टनकपुर व कानि0 नवीन कन्याल बाजार चौकी शामिल रहे।

Ad